सहारनपुर: जनपद की थाना सदर बाजार पुलिस ने CNI चर्च के पूर्व पादरी डेविड जॉनसन के बेटे को नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करीब 6 साल से फरार चल रहे जॉय जॉनसन को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.
आरोप है कि पादरी डेविड जॉनसन और उसके बेटे जॉय जॉनसन ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में काम करने वाली दो नाबालिग बहनों को 2014 में न सिर्फ बंधक बनाया हुआ था बल्कि कई महीनों तक उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि इस मामले में आरोपी पादरी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो इन दिनों जमानत लेकर जेल से बाहर आया हुआ है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि उत्तराखण्ड के रुड़की निवासी दो बहनों ने आरोप लगाते हुए बताया था कि वे दोनों पादरी के घर मे घरेलू कार्यों के लिए नौकरी करने आई थीं, जहां CNI चर्च सहारनपुर के पादरी डेविड जॉनसन ने उनके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी थी.
चौंकाने वाली बात तो ये है कि इस काम में 60 साल के पादरी ही नहीं उसके बेटे जॉय जॉनसन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. जब दोनों बहनों ने उसका विरोध किया तो पादरी ने उन्हें घर मे बंधक बनाकर उनके साथ दुष्कर्म करता रहा. इतना ही नहीं पादरी का बेटा जॉय जॉनसन ने भी चंडीगढ़ स्थित कोठी पर दोनों को ले जाकर कई दिनों तक अपने दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था.
...जब पुलिस के उड़े होश
जैसे तैसे बड़ी बहन उनके चंगुल से छूटकर पुलिस को आपबीती सुनाई तो पुलिस के होश उड़ गए. पीड़िता ने परिजनों के साथ रुड़की थाने में 25 मई 2014 को मुकदमा दर्ज कराया गया था. जहां से उनका मुकदमा रुड़की पुलिस ने सहारनपुर के थाना सदर बाजार में ट्रांसफर कर दिया था.
ये भी पढ़ें: भोपाल में बड़ा हादसा, गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 लोगों की मौत
एक बार तो युवती के आरोप पर किसी ने भी यकीन नहीं किया क्योंकि डेविड जॉनसन चर्च में पादरी ही नहीं बल्कि धार्मिक गुरु माने जाते थे, लेकिन मीडिया के हस्तक्षेप से पादरी के मकान पर छापा मारकर छोटी बहन को बरामद किया गया तो मामले की सच्चाई सामने आ गई. हालांकि छापा मारी से पहले पादरी ने घर की तलाशी लेने से मना करता रहा.
ये भी पढ़ें: हापुड़ में सौतेले पिता ने बेटियों को बनाया हवस का शिकार
इस दौरान पुलिस ने पादरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पादरी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया जबकि आरोपी बेटा फरार हो गया. तभी से पादरी का बलात्कारी बेटा वांछित चल रहा था. जॉय जॉनसन हरियाणा, उत्तराखण्ड समेत कई राज्यो में छिपता घूम रहा था.
जॉय जॉनसन लगातार पुलिस को चकमा देकर घूम रहा था. अभी हाल ही में पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई हुई थी. पुलिस ने आरोपी को गैंगरेप और पॉस्को की धाराओं में जेल भेज दिया है.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी