सहारनपुर: जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात ट्रकों को सीज किया है. उपजिलाधिकारी हिमांशु नागपाल ने अवैध खनन से भरे इन ट्रकों को सीज किया है. इसके साथ ही रॉयल्टी के फर्जी कागज बनाने वाले दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से रॉयल्टी के फर्जी दस्तावेज और लैपटाॅप भी बरामद हुए हैं.
अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम का एक्शन
एसडीएम हिमांशु नागपाल ने बताया कि वे टीम सहित अवैध खनन के ट्रकों की जांच कर रहे थे. इस दौरान कुछ ट्रकों के रॉयल्टी के कागज को लेकर संदेह हुआ, जिसके बाद ट्रक चालकों से पूछताछ की गई, जिसमें ट्रक चालकों ने बताया कि शाहजहांपुर की एक ईकाई द्वारा यह कार्य किया जा रहा है. इसके बाद ट्रक चालक की निशानदेही पर शाहजहांपुर में छापा मारा गया, जहां रॉयल्टी के फर्जी कागज बनाते हुए एक व्यक्ति को लैपटाॅप सहित पकड़ा गया. पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ में पता चला कि यह कार्य हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर भी किया जा रहा है. इसके बाद एसडीएम हिमांशु नागपाल ने टीम के साथ उक्त स्थान पर भी छापा मारा, जहां से रसीद पुत्र जमील और रईस अहमद पुत्र मतलूब निवासी ग्राम समसपुर थाना सरसावां को गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें:- पुलिस पर हमला करने वाला आरोपी अस्पताल से फरार
उपजिलाधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि रॉयल्टी के फर्जी दस्तावेज, लैपटाॅप और सात ट्रकों को सीज कर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में थाना सरसावां में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है. इस कार्रवाई के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ खनन अधिकारी आशीष और शाहजहांपुर चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा.