सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान जारी है और बाबा का बुलडोजर चल रहा है. इसका असर सहारनपुर में भी देखने को मिला. शुक्रवार की सुबह गागलहेडी थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर 2 करोड़ की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर यह अस्थायी कब्जा हटवाया गया. इसके अलावा स्थायी कब्जाधारियों कब्जा हटाने के लिए चेतावनी दी गई है. जिला प्रशासन की कार्रवाई के दौरान कब्जाधारियों ने विरोध किया. मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें बैरंग उल्टे पांव खदेड़ दिया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पार्ट 2.0 आते ही बुलडोजर बाबा ने भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके बाद से भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार को सहारनपुर के गागलहेड़ी में बाबा के बुलडोजर ने 2 करोड़ से ज्यादा कीमत की जमीन भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया है. एसडीएम सदर किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम गागलहेड़ी में देहरादून रोड पर पहुंची. जहां सरकारी खसरा नंबर 53 के करीब ढाई बीघे रकबे के एक बीघा हिस्से से अस्थायी कब्जे को बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ: हनुमान मंदिर के अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर
एसडीएम किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी अनुमान के मुताबिक इस जमीन की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है. डेढ़ बीघा जमीन पर स्थायी कब्जा है. इसके चलते प्रशासन ने कोर्ट के माध्यम से नोटिस भेजे हैं. अगर समय रहते भूमाफियाओं ने जमीन से कब्ज नहीं हटाया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सरकारी जमीन को खाली कराया जाएगा. फिलहाल कब्जा मुक्त कराई गई जमीन को ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान को सुपुर्द कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप