सहारनपुर: देशभर में CAB (नागरिकता संशोधन बिल) के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. उसी कड़ी में जनपद में भी लगातार प्रदर्शन जारी हैं. जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद CAB को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने जुमे की नमाज अदा करने के बाद हाथों में बैनर लेकर नारेबाजी की. इस दौरान नमाजियों ने CAB को संविधान विरोधी बताया.
नमाजियों ने किया विरोध प्रदर्शन
- लोकसभा और राज्यसभा में CAB पास होने के बाद से ही देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
- लोगों ने पहले CAB के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए देवबंद हाईवे जाम किया.
- शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
- उन्होंने हाथों में बैनर लेकर नारेबाजी की.
- जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने गुरुवार को सभी नमाजियों से जुमे की नमाज के बाद CAB का विरोध करने की अपील की थी.
- इस अपील को देखते हुए नमाज से पहले ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था.
- प्रदर्शनकारियों को पुलिस प्रशासन ने बड़ी मुश्किल से शांत कराया.
CAB धर्म के आधार पर पास हुआ है. भारत का संविधान कहता है हमारा देश एक धर्म निरपेक्ष देश है, जहां पर धर्मनिरपेक्षता के आधार पर फैसले लिए जाएंगे. धार्मिकता के आधार पर फैसले नहीं लिए जाएंगे. CAB का फैसला धार्मिकता के आधार पर लिया गया है. उसमें मुसलमानों को चिन्हित किया गया है कि इनको नागरिकता नहीं दी जाएगी. बाकी हर धर्म के लोगों को नागरिकता दी जाएगी. हम अपने संविधान को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं और यह हमारा संवैधानिक राइट है.
-नदीम अख्तर, शहर काजी