सहारनपुर: जिले में आवारा पशुओं के घूमने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां आवारा पशुओं के गाड़ियों के सामने आ जाने के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं आस-पास के किसानों के खेतों को भी नुकासान पहुंचा रहे हैं. यह सब तब हो रहा है जब जिले में गोशालाएं बन गई हैं. फिर भी आवारा पशु इधर-उधर घूम रहे हैं. लोगों का आरोप है कि नगर निगम इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
नगर में आवारा पशुओं का झुंड सड़कों पर अक्सर घूमता हुआ नजर आता है. इतना ही नहीं यह आवारा पशु अचानक वाहनों के सामने आ जाते हैं और दुर्घटना हो जाती है. दुपहिया वाहनों के सामने आवारा पशु आ जाने से कई बार लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं. हालांकि इस संबंध में कई बार नगर निगम को लोगों ने शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा नगर सहित देहात क्षेत्रों में गोशालाएं बनाई गई हैं.
इसे भी पढे़ं-फैक्ट्रियों के पानी से प्रदूषित हो रही हिंडन नदी, गंभीर बीमारियों से मर रहे सैकड़ों लोग
जहां पर इन आवारा पशुओं को रखा जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी यह आवारा पशु सड़कों पर घूमते हुए नजर आते हैं. स्मार्ट सिटी बनने के बावजूद भी नगर निगम इन आवारा पशुओं पर लगाम लगाने में विफल नजर आ रहा है. महापौर संजीव वालिया ने बताया कि गोवंश और गोशालाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में है और लगातार इस पर कार्य भी चल रहा है. देहात क्षेत्रों में भी कई गोशालाएं बनाई गई हैं.
उन्होंने बताया कि सहारनपुर नगर निगम में भी एक बड़ी गोशाला बनाई गई है. जो सड़कों पर आवारा पशु घूम रहे हैं उनको गोशालाओं में पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ पशु सड़कों पर घूमते देखे जा रहे हैं. कहीं न कहीं कुछ न कुछ दिक्कतें आ रही है. जिसमें हम प्रयास कर रहे है कि आने वाले समय में इन सभी दिक्कतों का पूर्ण रूप से समाधान किया जा सके.