सहारनपुर: ठंड और कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने सभी स्कूल और कॉलेजों में चार दिन की छुट्टी के आदेश दिए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. वरुण कुमार दुबे ने बताया कि स्कूली बच्चों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन ने छुट्टी के निर्देश दिए हैं. जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, उनके लिए छुट्टी में विशेष छूट दी गई है.
- दिसंबर महीने का दूसरा पखवाड़ा शूरू होते ही ठंड बढ़ गई है.
- सुबह-सुबह स्कूली बच्चे कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने को मजबूर हैं.
- कोहरे और शीत लहर को देखते हुए सहारनपुर में स्कूल एवं सभी शिक्षण संस्थानों में 4 दिन की छुट्टी के निर्देश हैं.
- जिला प्रशासन के निर्देश पर जनपद में 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक जनपद के सरकारी, प्राइवेट, आईटीआई, पोलिटेक्टिक कॉलेज, विश्व विद्यालयों में छुट्टी के आदेश हैं.
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. वरुण कुमार दुबे ने बताया कि कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए डीएम आलोक कुमार पांडेय ने दिनांक 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं और विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा की है. जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं, वहां सभी परीक्षाएं यथावत चलती रहेंगी. उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर के बाद मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा, उससे सभी को अवगत करा दिया जाएगा.