सहारनपुर: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक मदरसे में इस्लामी शिक्षा हासिल कर रहे रोहिंग्या शरणार्थी छात्र को हिरासत में लिया है. हालांकि इस सम्बंध में स्थानीय अधिकारी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. बुधवार को देवबंद पहुंची एनआईए की टीम ने यहां एक मदरसे में दबिश देते हुए अरबी की शिक्षा हासिल कर रहे रोहिंग्या शरणार्थी छात्र को हिरासत में लिया है.
सूत्रों के अनुसार म्यांमार निवासी ये छात्र पिछले करीब एक माह से देवबंद में रहकर इस्लाम की शिक्षा हासिल कर रहा था.बताया जा रहा है कि छात्र के पास संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय (यूएनएचआरसी) की ओर से जारी किया गया वैध कार्ड है, जिस के आधार पर उसे मदरसे में दाखिला दिया गया था. हिरासत में लिया गया छात्र नगर के मोहल्ला महल में एक किराए के कमरे में रह रहा था. एनआईए की टीम ने वहां पहुंचकर भी जांच पड़ताल की है.
इसे भी पढ़ेंः कानपुर हिंसा की साजिश रचने वाला आरोपी बाबा बिरयानी का मालिक गिरफ्तार
एनआईए ने हिरासत में लिए गए छात्र को देवबंद अदालत में पेश किया और फिर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. छात्र को एनआईए ने हिरासत में क्यों लिया है इस बारे में स्थानीय अधिकारी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. रोहिंग्या शरणार्थी छात्र को हिरासत में लेने के लिए एनआईए की टीम बेहद गुपचुप तरीके से पहुंची थी. टीम उत्तराखंड नम्बर की इनोवा कार में सवार होकर आई थी. इस सम्बंध में स्थानीय अधिकारी भी कोई जानकारी देने को तैयार नहीं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप