सहारनपुरः हरियाणा के यमुनानगर जिले से अवैध खनन कर यूपी ला रहे डंपर को हरियाणा पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया था. उसी समय खिजराबाद थाने की पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए खनन माफिया डंफर को लेकर यूपी बॉर्डर में घुस आए. इस मामले में अब हरियाणा की खिजराबाद पुलिस मुकदमा करने की बात कह रही है.
यमुना नदी में चल रहा था अवैध खनन
दरअसल, पूरा मामला हरियाणा में हो रहे अवैध खनन से जुड़ा बताया जा रहा है. हरियाणा पुलिस के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक यमुना नदी में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर शनिवार को पुलिस और खनन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान टीम ने अवैध खनन में लगी जेसीबी सहित कई डंपर पकड़ लिए. जब पुलिस ने चालकों को डंपर को थाने ले जाने को कहा तो एक चालक डंपर लेकर भाग निकला.
यह भी पढे़ंः-सहारनपुर: छात्रों ने चेयरमैन और मोहतमिम का फूंका पुतला
चालक डंपर को लेकर यूपी की सीमा में आ गया. पीछा करते हुए हरियाणा के जिला यमुनानगर के थाना खिजराबाद की टीम भी यूपी के सहारनपुर में आ पहुंची. हरियाणा पुलिस ने डंपर को बेहट थाना इलाके के गांव कवादपुर में पकड़ लिया. इस दौरान खनन माफियाओं और अन्य लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. माफियाओं ने हरियाणा पुलिस के साथ हाथापाई और मारपीट करते हुए डंपर छुड़ा लिया. सूचना मिलने पर बेहट पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक खनन माफिया डंपर छुड़वा कर फरार हो गए.