सहारनपुर: गंगोह कोतवाली अन्तर्गत गांव कुंडाकलां से चार दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पड़ोसी गांव ढलावली के एक मकान में कमरे की फर्श के नीचे से युवक का शव दबा मिला. गंगोह कोतवाली पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर फर्श की खुदाई कर शव को किया बरामद.
प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
थाना गंगोह क्षेत्र के गांव कुंडाकलां से बिट्टू नामक युवक 7 जनवरी 2021 को लापता हो गया था. परिजनों ने थाना गंगोह में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. साथ ही पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि युवक अपने दोस्त के साथ गया था. पुलिस ने उसके दोस्त सुनील से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि सुनील ने ही अपने दोस्त की हत्या कर उसके शव को अपने ही कमरे में दफना दिया था.
बताया जा रहा है कि आरोपी सुनील ने पहले तो अपने दोस्त बिट्टू से ही अपने कमरे में एक गड्ढा खुदवाया और बाद में उसकी हत्या कर बिट्टू को कमरे में ही दफना दिया. पुलिस छानबीन में मामला स्पष्ट हुआ तो पता चला कि प्रेम प्रसंग का कुछ मामला दोस्त की बहन से चल रहा था. इसी के चलते दोस्त ने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या की है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना गंगोह क्षेत्र में 7 तारीख को बिट्टू नामक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी. साथ ही बताया गया था कि लापता बिट्टू अपने दोस्त के साथ गया था और वापस नहीं लौटा. पुलिस ने युवक की छानबीन शुरू की तो पता चला कि बिट्टू के दोस्त सुनील ने ही उसकी हत्या कर अपने घर में ही उसको दफना दिया. पुलिस ने सुनील की निशानदेही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.