ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, खेत में काट रहा था गेहूं - आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

सहारनपुर में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. किसान खेत में काम कर रहा था कि तभी मौसम बदला और आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई.

आकाशीय बिजली
आकाशीय बिजली
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 11:17 AM IST

सहारनपुर: जिले में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त किसान अपने खेतों में गेहूं की कटाई कर रहा था. इसी बीच अचानक कड़कड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई. हालांकि, परिजन आनन-फानन में किसान को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि थाना गंगोह इलाके के गांव खडलाना निवासी किसान मुकेश कुमार (45) पुत्र ओमप्रकाश बुधवार को अपने खेत में गेहूं की फसल काट रहा था. दोहपर बाद अचानक मौसम बदल गया. मौसम बदलने से तापमान में गिरावट आई तो किसानों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. लेकिन, मुकेश को क्या पता था कि बदलते मौसम में उसकी जान चली जाएगी. देखते ही देखते आसमान में घने काले बादल छा गए. आकाश में तेज आवाज के साथ बिजली कड़कड़ाने लगी. अचानक आकाशीय बिजली गेहूं काट रहे मुकेश कुमार पर गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों के मुताबिक, किसान मौके पर ही घंटों तड़पता रहा. लेकिन, बारिश की वजह से किसी का उसकी ओर ध्यान नहीं गया. वहीं, परिजनों ने बताया कि बारिश हुई तो उन्होंने मुकेश की तलाश की. खेतों पर जाकर देखा तो मुकेश बेसुध हालत में पड़ा हुआ था. आनन-फानन में परिजन उसे गंगोह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीएचसी प्रभारी डाॅ. रोहित वालिया ने बताया कि किसान को गंभीर अवस्था में केंद्र पर लाया गया था. उपचार से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया.

दरअसल, इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. गर्मी के चलते बुधवार को अचानक मौसम ने करवट बदली तो किसानों की मुश्किलें बढ़ गईं. मौसम बदलने से जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं गेहूं की पकी पकाई फसल को खासा नुकसान हुआ. किसानों की गेहूं की फसल खेतों में ही भीग गई, जिससे किसानों की चिंता बढ़ना लाजमी है.

यह भी पढ़ें: बदायूं में सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत 3 की मौत

सहारनपुर: जिले में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त किसान अपने खेतों में गेहूं की कटाई कर रहा था. इसी बीच अचानक कड़कड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई. हालांकि, परिजन आनन-फानन में किसान को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि थाना गंगोह इलाके के गांव खडलाना निवासी किसान मुकेश कुमार (45) पुत्र ओमप्रकाश बुधवार को अपने खेत में गेहूं की फसल काट रहा था. दोहपर बाद अचानक मौसम बदल गया. मौसम बदलने से तापमान में गिरावट आई तो किसानों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. लेकिन, मुकेश को क्या पता था कि बदलते मौसम में उसकी जान चली जाएगी. देखते ही देखते आसमान में घने काले बादल छा गए. आकाश में तेज आवाज के साथ बिजली कड़कड़ाने लगी. अचानक आकाशीय बिजली गेहूं काट रहे मुकेश कुमार पर गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों के मुताबिक, किसान मौके पर ही घंटों तड़पता रहा. लेकिन, बारिश की वजह से किसी का उसकी ओर ध्यान नहीं गया. वहीं, परिजनों ने बताया कि बारिश हुई तो उन्होंने मुकेश की तलाश की. खेतों पर जाकर देखा तो मुकेश बेसुध हालत में पड़ा हुआ था. आनन-फानन में परिजन उसे गंगोह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीएचसी प्रभारी डाॅ. रोहित वालिया ने बताया कि किसान को गंभीर अवस्था में केंद्र पर लाया गया था. उपचार से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया.

दरअसल, इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. गर्मी के चलते बुधवार को अचानक मौसम ने करवट बदली तो किसानों की मुश्किलें बढ़ गईं. मौसम बदलने से जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं गेहूं की पकी पकाई फसल को खासा नुकसान हुआ. किसानों की गेहूं की फसल खेतों में ही भीग गई, जिससे किसानों की चिंता बढ़ना लाजमी है.

यह भी पढ़ें: बदायूं में सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत 3 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.