सहारनपुरः कोरोना के खतरे को देखते हुए जिले में शाश्वत मानव विकास चैरिटेबल ट्रस्ट ने निर्जला एकादशी के मौके पर महानगर में छबील लगाने की बजाए बंद पैकिंग शरबत एवं छाछ का वितरण किया. नगर निगम परिसर में महापौर संजीव वालिया ने निगम कर्मचारियों को छाछ के पैकेट वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए शाश्वत मानव विकास चैरिटेबल ट्रस्ट ने निर्जला एकादशी के अवसर पर शहर में 5 हजार शरबत और छाछ के पैकेट का वितरण किया. ट्रस्ट पदाधिकारियों ने अंबाला रोड, दिल्ली रोड, कोर्ट रोड, गुरुद्वारा रोड, रेलवे रोड, आईटीसी रोड व घंटाघर के साथ मानव मंदिर और कुष्ठ आश्रम में इसका वितरण किया.
महापौर संजीव वालिया ने कहा कि निर्जला एकादशी जल के महत्व का ज्ञान कराने का पर्व है. ज्येष्ठ मास में जब सूर्य अपनी पूरी ऊर्जा के साथ आकाश से गर्मी देता है, तो उसी मास में निर्जला एकादशी पर लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए जल वितरण का कार्य किया जाता है. उन्होंने कहा कि जल मानव जीवन के लिए ही नहीं प्रकृति संतुलन के लिए भी महत्वपूर्ण है.