सहारनपुर: जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है, जिससे स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिला प्रशासन ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सख्तियां बढ़ा दी हैं. इतना ही नहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान 136 जमातियों को पकड़कर क्वारंटाइन किया गया है.
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि अभी तक जनपद में कोरोना पॉजिटिव के कुल पांच मामले सामने आए हैं. कोरोना से संक्रमित पांचों मरीजों को फतेहपुर के सीएससी में बनाए गए स्पेशल कोविड लेवल वन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जिले में अभी तक तबलीगी जमात के कुल 136 लोग पकड़े गए हैं. सभी जमातियों को क्वारंटाइन कर उनके सैंपल मेडिकल कॉलेज मेरठ की लैब में जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें चार मामले पॉजिटिव मिले हैं. फिलहाल उन सभी इलाकों को सील कर दिया गया है, जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
प्रशासन की तरफ से जिले को सैनिटाइज किया जा रहा है. डॉक्टर की विशेष टीम लगातार जांच कर रही है. इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों और नजदीकी लोगों को भी सेल्फ क्वारंटाइन रहने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 5
लॉकडाउन से बचाव के लिए हमें सतर्क रहना पड़ेगा. इससे बचने का एक मात्र मूल मंत्र लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग है.
-अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी