ETV Bharat / state

राशिद अल्वी बोले- यूपी में प्रतिबंधित पशु के नाम पर कत्लेआम, गोवा में बिक रहा उसी का गोश्त

विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सियायत गरमाई हुई है. सभी पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस ने जनता को आकर्षित करने के लिए प्रदेश भर में प्रतिज्ञा यात्रा (Pratigya Yatra) शुरू की है. बुधवार को कांग्रेस की यात्रा रामपुर पहुंची.

प्रतिज्ञा यात्रा रामपुर पहुंची.
प्रतिज्ञा यात्रा रामपुर पहुंची.
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 12:11 PM IST

रामपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का घमासान शुरू हो गया है. सभी पार्टियों ने मिशन 2022 की तैयारी शुरू कर दी हैं. बुधवार को कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा (Pratigya Yatra) रामपुर पहुंची. यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी (Raashid Alvi) भी शामिल थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दोनों नेताओं ने भाजपा और सपा पर निशाना साधा.

राशिद अल्वी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित पशु के नाम पर लोगों का कत्लेआम किया जाता है और गोवा में उसका गोश्त बेचा जाता है. राशिद अल्वी ने कहा कि और सरकारों के मुकाबले सबसे ज्यादा अगर बीफ का एक्सपोर्ट हुआ है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है. गुजरात के पैसे वाले लोग एक्सपोर्ट करते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग न हिंदू के है और न ही मुसलमानों के.

प्रतिज्ञा यात्रा रामपुर पहुंची.

सलमान खुर्शीद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी जी रात को 12 बजे सड़क पर निकली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिर उन्हें 3 दिन रखा गया, जबकि किसी महिला को रात के समय गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना पड़ता है. कार्यकर्ताओं के दबाव में उन्हें छोड़ना पड़ा. उन्होंने कहा कि हमारा कार्यकर्ता गठबंधन नहीं चाहता है. अगर किसी को गठबंधन करना है तो वह हमारे पास आए. हम को मजबूत स्थिति में हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी की कोई तुलना नहीं है. अखिलेश तो घर से बाहर निकले और गिरफ्तार हो गए, जबकि प्रियंका जी रात में निकली थीं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने मंच पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा मुल्क नफरत की आग में जल रहा है. मौजूदा सरकार समाज और देश को तोड़ने में लगी हुई है. हिंदू-मुसलमान को लड़ाने में लगी हुई है. ऐसा माहौल प्रदेश के अंदर और हिंदुस्तान के अंदर कभी नहीं आया. उन्होंने कहा कि आपने इस तरह के बयानात किसी मुख्यमंत्री के आज तक नहीं सुने होंगे कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री कहता है कि अगर अली तुम्हारे साथ हैं तो बजरंगबली हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो पूरे प्रदेश का होता है, हिंदू-मुसलमान सबका होता है.

राशिद अल्वी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री कहता है कि ईद पर बिजली आती है तो होली पर क्यों नहीं. हम होली पर भी बिजली देंगे. वे कहते हैं कि हर जगह कब्रिस्तान है तो मैं हर जगह श्मशान घाट बनाऊगा. योगी जी कुछ बोलते हैं तो मोदी जी कुछ और. राशिद अल्वी ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी आपने श्मशान घाट का तो वादा पूरा कर दिया. जगह-जगह श्मशान घाट बना दिए कोविड की कयामत बरपा करके.

अल्वी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मोदी जब भी गुजरात मॉडल का जिक्र करते हैं तो वे विकास की बात नहीं करते हैं, वे सड़के बनाने की बात नहीं करते हैं, वे बिजली देने की बात नहीं करते है, वे कानून व्यवस्था की बात नहीं करते हैं, केवल कयामत की बात करते हैं जो कयामत उनके जमाने में गुजरात में गुजरी थी.

यह भी पढ़ें: UP: पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

राशिद अल्वी ने कहा कि नॉर्थ इंडिया में आप प्रतिबंधित पशु के नाम पर लोगों को मारते हो. गोवा के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, वहां पर प्रतिबंधित पशु का गोश्त बिकता है. उन्होंने कहा कि वहां के मुख्यमंत्री जो अब नहीं रहे उन्होंने कहा था कि अगर गोवा में प्रतिबंधित पशु के गोश्त की कमी पड़ेगी तो मैं कर्नाटका से लेकर आऊंगा. अल्वी ने कहा कि गाय के बारे में जो भी कानून बनाए गए हैं, वे कांग्रेस ने बनाए हैं.

रामपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का घमासान शुरू हो गया है. सभी पार्टियों ने मिशन 2022 की तैयारी शुरू कर दी हैं. बुधवार को कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा (Pratigya Yatra) रामपुर पहुंची. यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी (Raashid Alvi) भी शामिल थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दोनों नेताओं ने भाजपा और सपा पर निशाना साधा.

राशिद अल्वी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित पशु के नाम पर लोगों का कत्लेआम किया जाता है और गोवा में उसका गोश्त बेचा जाता है. राशिद अल्वी ने कहा कि और सरकारों के मुकाबले सबसे ज्यादा अगर बीफ का एक्सपोर्ट हुआ है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है. गुजरात के पैसे वाले लोग एक्सपोर्ट करते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग न हिंदू के है और न ही मुसलमानों के.

प्रतिज्ञा यात्रा रामपुर पहुंची.

सलमान खुर्शीद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी जी रात को 12 बजे सड़क पर निकली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिर उन्हें 3 दिन रखा गया, जबकि किसी महिला को रात के समय गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना पड़ता है. कार्यकर्ताओं के दबाव में उन्हें छोड़ना पड़ा. उन्होंने कहा कि हमारा कार्यकर्ता गठबंधन नहीं चाहता है. अगर किसी को गठबंधन करना है तो वह हमारे पास आए. हम को मजबूत स्थिति में हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी की कोई तुलना नहीं है. अखिलेश तो घर से बाहर निकले और गिरफ्तार हो गए, जबकि प्रियंका जी रात में निकली थीं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने मंच पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा मुल्क नफरत की आग में जल रहा है. मौजूदा सरकार समाज और देश को तोड़ने में लगी हुई है. हिंदू-मुसलमान को लड़ाने में लगी हुई है. ऐसा माहौल प्रदेश के अंदर और हिंदुस्तान के अंदर कभी नहीं आया. उन्होंने कहा कि आपने इस तरह के बयानात किसी मुख्यमंत्री के आज तक नहीं सुने होंगे कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री कहता है कि अगर अली तुम्हारे साथ हैं तो बजरंगबली हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो पूरे प्रदेश का होता है, हिंदू-मुसलमान सबका होता है.

राशिद अल्वी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री कहता है कि ईद पर बिजली आती है तो होली पर क्यों नहीं. हम होली पर भी बिजली देंगे. वे कहते हैं कि हर जगह कब्रिस्तान है तो मैं हर जगह श्मशान घाट बनाऊगा. योगी जी कुछ बोलते हैं तो मोदी जी कुछ और. राशिद अल्वी ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी आपने श्मशान घाट का तो वादा पूरा कर दिया. जगह-जगह श्मशान घाट बना दिए कोविड की कयामत बरपा करके.

अल्वी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मोदी जब भी गुजरात मॉडल का जिक्र करते हैं तो वे विकास की बात नहीं करते हैं, वे सड़के बनाने की बात नहीं करते हैं, वे बिजली देने की बात नहीं करते है, वे कानून व्यवस्था की बात नहीं करते हैं, केवल कयामत की बात करते हैं जो कयामत उनके जमाने में गुजरात में गुजरी थी.

यह भी पढ़ें: UP: पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

राशिद अल्वी ने कहा कि नॉर्थ इंडिया में आप प्रतिबंधित पशु के नाम पर लोगों को मारते हो. गोवा के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, वहां पर प्रतिबंधित पशु का गोश्त बिकता है. उन्होंने कहा कि वहां के मुख्यमंत्री जो अब नहीं रहे उन्होंने कहा था कि अगर गोवा में प्रतिबंधित पशु के गोश्त की कमी पड़ेगी तो मैं कर्नाटका से लेकर आऊंगा. अल्वी ने कहा कि गाय के बारे में जो भी कानून बनाए गए हैं, वे कांग्रेस ने बनाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.