रामपुर: कोतवाली मिलक क्षेत्र में जमीन की खातिर बेटों ने अपने पिता की ही हत्या कर दी. स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने दोनों हत्यारे बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है.
जानिए पूरा मामला
- मामला कोतवाली मिलक क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर का है.
- जमीन की खातिर बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी.
- हत्या इतनी निर्मम तरीके से की गई थी कि शख्स का सिर धड़ से अलग कर दिया.
- मामले में मृतक के बेटे विक्रम ने अपने छोटे भाई के ससुरालियों पर पिता की हत्या का आरोप लगाया था.
- हालांकि तहरीर में उसने इस बात का जिक्र नहीं किया था.
- घटना में मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया गया था.
- हत्या का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया.
- पुलिस के मुताबिक दोनों बेटों ने ही अपने पिता की हत्या की थी.
- पुलिस ने दोनों हत्यारे बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया
19 तारीख को कोतवाली मिलक में एक व्यक्ति ने अपने पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. उसने बताया उसके पिताजी 17 तारीख को एक बारात में गए थे. उसने बताया कि इस बारात में मैं और उसके भाई भी गए थे. हम लोग रात को घर चले आए और पिताजी बारात में रुक गए. अगले दिन भी वे घर नहीं पहुंचे, तो हमने ढूंढना शुरू किया, लेकिन वे नहीं मिले. उसके अगले दिन उनके पिताजी का शव मिला. फिलहाल पुलिस ने दोनों हत्यारे बेटो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-जालौन: जुए के विवाद में हुई थी किशोर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा