रामपुर : सीबीआई ने हाथरस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर कहा था कि पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ है. सीबीआई के इस आरोप के बाद यूपी पुलिस सवालों के घेरे में आ गई. इस मामले पर कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से पूछा गया कि यूपी पुलिस हाथरस कांड में रेप की पुष्टि नहीं कर रही थी. ऐसा कर यूपी पुलिस किसे बचाना चाह रही थी. इस सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और वह निष्पक्ष ढंग से मामले की जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि गुनहगार को छोड़ा नहीं जाना चाहिए और बेगुनाह को छूना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इसी नीति पर काम कर रही है.
दरअसल 18 दिसंबर को सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दायर की थी और उसमें कहा था कि हाथरस पीड़िता के साथ गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले की पहले यूपी पुलिस जांच कर रही थी और यूपी पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि पीड़िता के साथ रेप नहीं हुआ है. सीबीआई की चार्जशीट के बाद मामला तूल पकड़ा था और यूपी पुलिस पर सवाल उठने लगे थे.
इसी मामले पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से जब सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि मामले की निष्पक्ष ढंग से जांच हो रही है.