ETV Bharat / state

केमिकल टैंकर और बाइक में भिड़ंत, युवक की मौत

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 7:54 AM IST

यूपी के रामपुर जिले में केमिकल से भरे टैंकर और बाइक में टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं टैंकर में आग लगने से वह धू-धूकर जल गया.

केमिकल टैंकर में आग लगने से युवक की मौत
केमिकल टैंकर में आग लगने से युवक की मौत

रामपुर: जिले में देर रात मुरादाबाद नैनीताल हाईवे पर केमिकल से भरे ट्रक और मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर हो गई, जिससे ट्रक में आग लग गई . हादसे मे मोटरसाइकिल सवार 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. ट्रक में लगी आग इतनी भयानक थी कि पुलिस को आनन-फानन में उत्तराखंड के काशीपुर से फायर बिग्रेड को बुलाना पड़ा. वहीं हाईवे पर दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. सड़क हादसे और ट्रक में लगी आग का कारण पता नहीं लग पाया, लेकिन गनीमत रही कि केमिकल से भरे ट्रक के पिछले हिस्से में आग नहीं लगी, जिससे एक और बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया.

केमिकल टैंकर में लगी आग
जानिए पूरा मामला

रामपुर जिले की कोतवाली टांडा के चौकी दढ़ियाल से एक केमिकल से भरा ट्रक गुजर रहा था तभी अचानक धीमरखेड़ा निवासी अजय पुत्र नन्हे अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था. इसी दौरान तीव्र मोड़ पर केमिकल से भरे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई, जहां मौके पर ही युवक की मौत हो गई. वहीं केमिकल भरे ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा, जिसकी सूचना वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी और नजदीकी जनपद उत्तराखंड की फायर बिग्रेड से संपर्क किया, जहां मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड को आग बुझाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

rampur news
रामपुर जिले की कोतवाली टांडा के चौकी दढ़ियाल से एक केमिकल से भरा ट्रक गुजर रहा था तभी अचानक वह हादसे का शिकार हो गया.
मौके पर पहुंचे फायर कर्मी ने बताया कि एक मोटरसाइकिल और टैंकर का एक्सीडेंट हो गया है. हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है. आग पर काबू कर लिया गया है. स्थिति सामान्य है. क्रेन से गाड़ी भी साइड में कर दी गई है.

रामपुर: जिले में देर रात मुरादाबाद नैनीताल हाईवे पर केमिकल से भरे ट्रक और मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर हो गई, जिससे ट्रक में आग लग गई . हादसे मे मोटरसाइकिल सवार 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. ट्रक में लगी आग इतनी भयानक थी कि पुलिस को आनन-फानन में उत्तराखंड के काशीपुर से फायर बिग्रेड को बुलाना पड़ा. वहीं हाईवे पर दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. सड़क हादसे और ट्रक में लगी आग का कारण पता नहीं लग पाया, लेकिन गनीमत रही कि केमिकल से भरे ट्रक के पिछले हिस्से में आग नहीं लगी, जिससे एक और बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया.

केमिकल टैंकर में लगी आग
जानिए पूरा मामला

रामपुर जिले की कोतवाली टांडा के चौकी दढ़ियाल से एक केमिकल से भरा ट्रक गुजर रहा था तभी अचानक धीमरखेड़ा निवासी अजय पुत्र नन्हे अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था. इसी दौरान तीव्र मोड़ पर केमिकल से भरे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई, जहां मौके पर ही युवक की मौत हो गई. वहीं केमिकल भरे ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा, जिसकी सूचना वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी और नजदीकी जनपद उत्तराखंड की फायर बिग्रेड से संपर्क किया, जहां मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड को आग बुझाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

rampur news
रामपुर जिले की कोतवाली टांडा के चौकी दढ़ियाल से एक केमिकल से भरा ट्रक गुजर रहा था तभी अचानक वह हादसे का शिकार हो गया.
मौके पर पहुंचे फायर कर्मी ने बताया कि एक मोटरसाइकिल और टैंकर का एक्सीडेंट हो गया है. हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है. आग पर काबू कर लिया गया है. स्थिति सामान्य है. क्रेन से गाड़ी भी साइड में कर दी गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.