ETV Bharat / state

आचार संहिता उल्लंघन मामले में 70 सपा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, चार गिरफ्तार - रामपुर लेटेस्ट न्यूज

UP Assembly Election 2022 : रामपुर में आचार संहिता के उल्लंघन पर सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. मामले में पुलिस ने चार सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही करीब 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
case filed against sp workers, violation of code of conduct, rampur me sapa karyakartaon ke khilaf mukadma, rampur me aachar sanhita ke ullanghan par karravayi, police action for violation of aachar sanhita, rampur latest news, etv bharat up news, रामपुर में आचार संहिता का उल्लंघन, सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई, सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज, रामपुर लेटेस्ट न्यूज, ईटीवी भारत यूपी न्यूज
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 5:49 PM IST

रामपुर : UP Assembly Election 2022 : आचार संहिता के उल्लंघन पर सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बुधवार को जिले के करीब 70 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण व आचार संहिता लागू होने के बाद भी भारी संख्या में एकजुट होकर सपा कार्यकर्ता चुनाव प्रचार कर रहे थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

दरसल, जिले में 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान प्रस्तावित हैं. इसके चलते जिले में आचार संहिता भी लागू है. इस दौरान कोई भी प्रत्याशी केवल पांच लोगों के साथ ही जनता के बीच जाकर अपना चुनाव-प्रचार कर सकता है. लेकिन विधानसभा स्वार टांडा के टांडा में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों लोग एक मकान में बैठकर प्रचार-प्रसार कर रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहां देखा कि सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर अचार संहिता के साथ कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- विधायक धीरज ओझा ने किया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, वीडियो बनाने पर समर्थकों ने की पत्रकारों से मारपीट

इसको देखते हुए पुलिस ने चार मुख्य कार्यकर्ताओं व कार्यक्रम आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें फैजुल्ला नगर निवासी सपा कार्यकर्ता अनवार व झुरक झुन्डी गांव के रउफ पहलवान के साथ दो ग्राम प्रधान भी शामिल हैं. इसके साथ ही पुलिस ने 23 नामजद करीब 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, जिला प्रशासन ने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि सभी लोग आचार संहिता का पालन करें, उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर : UP Assembly Election 2022 : आचार संहिता के उल्लंघन पर सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बुधवार को जिले के करीब 70 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण व आचार संहिता लागू होने के बाद भी भारी संख्या में एकजुट होकर सपा कार्यकर्ता चुनाव प्रचार कर रहे थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

दरसल, जिले में 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान प्रस्तावित हैं. इसके चलते जिले में आचार संहिता भी लागू है. इस दौरान कोई भी प्रत्याशी केवल पांच लोगों के साथ ही जनता के बीच जाकर अपना चुनाव-प्रचार कर सकता है. लेकिन विधानसभा स्वार टांडा के टांडा में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों लोग एक मकान में बैठकर प्रचार-प्रसार कर रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहां देखा कि सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर अचार संहिता के साथ कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- विधायक धीरज ओझा ने किया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, वीडियो बनाने पर समर्थकों ने की पत्रकारों से मारपीट

इसको देखते हुए पुलिस ने चार मुख्य कार्यकर्ताओं व कार्यक्रम आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें फैजुल्ला नगर निवासी सपा कार्यकर्ता अनवार व झुरक झुन्डी गांव के रउफ पहलवान के साथ दो ग्राम प्रधान भी शामिल हैं. इसके साथ ही पुलिस ने 23 नामजद करीब 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, जिला प्रशासन ने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि सभी लोग आचार संहिता का पालन करें, उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.