रामपुर : UP Assembly Election 2022 : आचार संहिता के उल्लंघन पर सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बुधवार को जिले के करीब 70 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण व आचार संहिता लागू होने के बाद भी भारी संख्या में एकजुट होकर सपा कार्यकर्ता चुनाव प्रचार कर रहे थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
दरसल, जिले में 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान प्रस्तावित हैं. इसके चलते जिले में आचार संहिता भी लागू है. इस दौरान कोई भी प्रत्याशी केवल पांच लोगों के साथ ही जनता के बीच जाकर अपना चुनाव-प्रचार कर सकता है. लेकिन विधानसभा स्वार टांडा के टांडा में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों लोग एक मकान में बैठकर प्रचार-प्रसार कर रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहां देखा कि सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर अचार संहिता के साथ कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- विधायक धीरज ओझा ने किया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, वीडियो बनाने पर समर्थकों ने की पत्रकारों से मारपीट
इसको देखते हुए पुलिस ने चार मुख्य कार्यकर्ताओं व कार्यक्रम आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें फैजुल्ला नगर निवासी सपा कार्यकर्ता अनवार व झुरक झुन्डी गांव के रउफ पहलवान के साथ दो ग्राम प्रधान भी शामिल हैं. इसके साथ ही पुलिस ने 23 नामजद करीब 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, जिला प्रशासन ने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि सभी लोग आचार संहिता का पालन करें, उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप