रामपुरः जिले में नगर निकाय चुनाव के खत्म होते ही स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान को कोर्ट से सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी. वहां अब उपचुनाव हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने अनुराधा चौहान को इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है, तो भाजपा गठबंधन से अपना दल ने शफीक अहमद अंसारी पर दांव लगाया है. उपचुनाव के लिए 10 मई को मतदान होना है. इसकी मतगणना नगर निकाय चुनाव के साथ ही होगी.
अब्दुल्लाह आजम खान समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान के समर्थन में लेकर गांव-देहात घूमकर रहे हैं. घर-घर जाकर सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, अपना दल प्रत्याशी के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का भी जमावड़ा शुरू हो गया है. प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा संगठन के लोग चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.
अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने अब्दुल्लाह आजम के प्रचार को बेअसर ठहराते हुए कहा कि अब्दुल्ला आजम को दो बार न्यायालय से विधायकी रद्द हो चुकी है. उनका वोट का अधिकार भी छिन चुका है. ऐसे में अब वह राजनीति से रिटायर हो चुके हैं. पब्लिक में हर वर्ग हमारे साथ है. यहां के हालात बढ़िया हैं. इंशाअल्लाह हम चुनाव जीतेंगे. विकास के नाम पर हर वर्ग हर जाति हमारे साथ है.
ये भी पढ़ेंः गैंगस्टर मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ सुनवाई आज