ETV Bharat / state

अपनी जमीन के लिए भू-माफिया आजम खान के खिलाफ खड़े हुए रामपुर के किसान - up news

जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनें कब्जा करने के आरोप में फंसे सपा सांसद आजम खान को प्रशासन ने भू-माफिया घोषित कर दिया है. वहीं कभी रामपुर में तैनात रहे रिटायर्ड पुलिस अधिकारी आले हसन भी एफआईआर में आजम खान के साथ नामजद हैं.

सांसद आजम खान भू-माफिया घोषित.
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 11:12 PM IST

रामपुर: सपा के कद्दावर नेता और रामपुर के मौजूदा सांसद आजम खान और उनकी मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय इन दिनों काफी सुर्खियों में है. वैसे तो आजम खान हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं लेकिन अब उनके जौहर विश्वविद्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल पर प्रशासन की नजर टेढ़ी हो चुकी है.

देखें रिपोर्ट.

दरअसल किसानों ने आजम खान पर जमीन कब्जा करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद 23 किसानों की तहरीर पर थाना अजीम नगर में मुकदमा दर्ज किया गया. अब तक आजम खान और उनके सहयोगी पूर्व सीओ आले हसन खान पर 23 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. मुकदमे दर्ज होने के बाद रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खान को भू-माफिया भी घोषित कर दिया. इतना ही नहीं, एंटी भू-माफिया पोर्टल पर आजम खान और पूर्व सीओ आले हसन का नाम भी दर्ज किया गया है.

पढ़ें- भू माफिया आजम खान हो सकते हैं गिरफ्तार !

आजम खान का साम्राज्य और ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर विश्वविद्यालय किसानों की खेती की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया है. किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन आजम खान ने कब्जा कर जौहर विश्वविद्यालय में मिला दिया. वहीं मुहल्ला घोसियान में यतीमखाना बस्ती के लोगों ने बताया कि आजम खान ने 40 परिवारों को प्रताड़ित कर पुलिस के जरिए जबरन कब्जा किया और इस जगह पर रामपुर पब्लिक स्कूल बना दिया.

पढ़ें- सोनभद्र हत्याकांडः प्रियंका के दौरे से गरमाई राजनीति, कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने

आलिया गंज के किसानों ने अपना दर्द कैमरे के सामने बयां किया. जाकिर ने बताया कि आजम खान ने उनकी जमीनें कब्जा कर जौहर विश्वविद्यालय बना ली. जाकिर ने आजम खान के खिलाफ थाना श्रीनगर में मुकदमा दर्ज कराया है. इनकी लगभग चार बीघे जमीन विश्वविद्यालय में है, जो आजम खान ने कब्जा कर ली है.

क्या कहते हैं जिम्मेदार
आजम खान पर थाना अजीम नगर में हुए 23 मुकदमों के बारे में पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि उन्हें कई किसानों की शिकायत मिली थी. उनकी जमीन जबरन डरा-धमका कर कब्जा कर ली गई है. इस संबंध में अब तक कई मुकदमे दर्ज हुए हैं. इसमें 3 लोगों की टीम बनाई गई है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

  • Azam Khan, Rampur MP on FIRs of land encroachment against him: Since I won the election against BJP, I am being punished. All allegations are false. They can investigate if they want to. There are enemies all around me. pic.twitter.com/Ow5dmT7uBn

    — ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जब से मैंने बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीता है, मुझे सजा दी जा रही है. सभी आरोप झूठे हैं. वे चाहें तो जांच करा सकते हैं. मेरे चारों तरफ दुश्मन हैं.

-आजम खान, सांसद, रामपुर

रामपुर: सपा के कद्दावर नेता और रामपुर के मौजूदा सांसद आजम खान और उनकी मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय इन दिनों काफी सुर्खियों में है. वैसे तो आजम खान हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं लेकिन अब उनके जौहर विश्वविद्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल पर प्रशासन की नजर टेढ़ी हो चुकी है.

देखें रिपोर्ट.

दरअसल किसानों ने आजम खान पर जमीन कब्जा करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद 23 किसानों की तहरीर पर थाना अजीम नगर में मुकदमा दर्ज किया गया. अब तक आजम खान और उनके सहयोगी पूर्व सीओ आले हसन खान पर 23 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. मुकदमे दर्ज होने के बाद रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खान को भू-माफिया भी घोषित कर दिया. इतना ही नहीं, एंटी भू-माफिया पोर्टल पर आजम खान और पूर्व सीओ आले हसन का नाम भी दर्ज किया गया है.

पढ़ें- भू माफिया आजम खान हो सकते हैं गिरफ्तार !

आजम खान का साम्राज्य और ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर विश्वविद्यालय किसानों की खेती की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया है. किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन आजम खान ने कब्जा कर जौहर विश्वविद्यालय में मिला दिया. वहीं मुहल्ला घोसियान में यतीमखाना बस्ती के लोगों ने बताया कि आजम खान ने 40 परिवारों को प्रताड़ित कर पुलिस के जरिए जबरन कब्जा किया और इस जगह पर रामपुर पब्लिक स्कूल बना दिया.

पढ़ें- सोनभद्र हत्याकांडः प्रियंका के दौरे से गरमाई राजनीति, कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने

आलिया गंज के किसानों ने अपना दर्द कैमरे के सामने बयां किया. जाकिर ने बताया कि आजम खान ने उनकी जमीनें कब्जा कर जौहर विश्वविद्यालय बना ली. जाकिर ने आजम खान के खिलाफ थाना श्रीनगर में मुकदमा दर्ज कराया है. इनकी लगभग चार बीघे जमीन विश्वविद्यालय में है, जो आजम खान ने कब्जा कर ली है.

क्या कहते हैं जिम्मेदार
आजम खान पर थाना अजीम नगर में हुए 23 मुकदमों के बारे में पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि उन्हें कई किसानों की शिकायत मिली थी. उनकी जमीन जबरन डरा-धमका कर कब्जा कर ली गई है. इस संबंध में अब तक कई मुकदमे दर्ज हुए हैं. इसमें 3 लोगों की टीम बनाई गई है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

  • Azam Khan, Rampur MP on FIRs of land encroachment against him: Since I won the election against BJP, I am being punished. All allegations are false. They can investigate if they want to. There are enemies all around me. pic.twitter.com/Ow5dmT7uBn

    — ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जब से मैंने बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीता है, मुझे सजा दी जा रही है. सभी आरोप झूठे हैं. वे चाहें तो जांच करा सकते हैं. मेरे चारों तरफ दुश्मन हैं.

-आजम खान, सांसद, रामपुर

Intro:स्पेशल पैकेज स्टोरी

Rampur up

स्लग सांसद आज़म खान का अवैध साम्राज्य का खुलासा

एंकर सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद आज़म खान आजकल वे और उनकी जोहर यूनिवर्सिटी काफी सुर्खियों में है जी हां आजम खान तो हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं साथ ही साथ उनकी जोहर यूनिवर्सिटी और अब रामपुर पब्लिक स्कूल भी सुर्खियां बन गया है आपको बता दें आजम खान पर 26 किसानों ने उनकी जमीन पर क़ब्ज़ा कर जोहर यूनिवर्सिटी में मिलाने का आरोप लगाया था जिसमें 23 किसानों की तहरीर पर थाना अजीम नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है अब तक आजम खान और उनके सहयोगी पूर्व सीओ आले हसन खान पर 23 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं मुकद्दमे दर्ज होने के बाद रामपुर जिला प्रशासन ने आज़म खान को भूमाफिया भी घोषित कर दिया है और एंटी भू माफिया पोर्टल पर आजम खान और पूर्व सीओ आलेहसन का नाम भी दर्ज कर दिया है अब आज़म खान भी भूमाफिया की लिस्ट में आ गए हैं आजम खान का एक साम्राज्य जौहर यूनिवर्सिटी जो आज़म खान का ड्रीम परिजेक्ट है जिस को किसानों की खून पसीने की गाढ़ी कमाई खेती की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया है आज हमने आजम खान की जोहर यूनिवर्सिटी के बराबर आलिया गंज गांव है जहां पर किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन आजम खान ने कब्जा कर जोहर यूनिवर्सिटी में मिला कर क़ब्ज़ा कर ली है और दूसरा आरोप मुहल्ला घोसियान का है जहाँ पर यतीम खाने की ज़मीन पर एक बस्ती बसी हुई थी ये लोग घोसी बिरादरी के थे जहां पर आजम खान है ने 40 परिवारों को खदेड़ कर पुलिस के जरिए जबरन मकान खाली कर वहां पर अपना रामपुर पब्लिक स्कूल बनाया है आज हमने इन दोनों जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां के लोगों की पीड़ा जानी,,,


Body:वियो 1 रामपुर सपा के कद्दावर नेता और मौजूदा सांसद आजम खान आजकल बहुत मुश्किलों में घिरे हुए हैं आज़म खान के साथ-साथ रामपुर में पूरी समाजवादी पार्टी ही मुश्किलों में घिरी हुई है जी हां आपको बता दें रामपुर के आलिया गंज के बराबर में आजम खान ने मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के नाम से एक यूनिवर्सिटी बनाई है इस यूनिवर्सिटी में आजम खान ने कई किसानों की जमीनें भी कब्जा कर ली है ऐसा गाँव के लोगों का कहना है आपको बता दें जब आलिया गंज गाँव के किसानों की जमीन आजम खान ने क़ब्ज़ा की थी तब सपा सरकार थी वे लोग आवाज नहीं उठा पाते थे और जो कोई किसान आवाज उठाता था तो उस पर झूठे मुकदमे लगा कर उसे जेल जाना पड़ता था और यह सारा काम आजम खान के करीबी पूर्व सीईओ आले हसन खां अपनी वर्दी के जोर पर करते थे और जबरदस्ती किसानों की जमीन पर कब्जे करवाए गए इस मामले की किसी ने आवाज उठाई उस पर झूठे मुकदमे दर्ज कर चरस लगाकर उसे बंद कर दिया


वियो वही दूसरी और मुहल्ला घोसियान में यतीम खाना बस्ती थी जहाँ पे घोसी बिरादरी के लोग रहते थे इस जमीन को भी आज़म खान ने अपनी ताकत के बल पर खाली करा कर उनके मकान तोड़ दिए और रामपुर पब्लिक स्कूल के नाम से अपना स्कूल बनाना शुरू कर दिया इस जगह 40 परिवार रहते थे उनका कहना है वे लोग 60 से 70 साल से वहाँ रहते थे और वे किराएदार थे आजम खान ने पुलिस की मदद से उन परिवारों को उनके सारे मकान सब तोड़ दिये और रह रहे 40 परिवारो के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस लाइन ले जाया गया और उनके जो जानवर थे उनको भी छोड़ दिया उस वक़्त 40 परिवारों ने अपनी आवाज़ उठाई थी लेकिन इन लोगों की सुनने वाला कोई नहीं था कीव की सपा सरकार थी और जिला प्रशासन आज़म खान के इशारे पर काम रहा था अब सत्ता बदली है और भाजपा सरकार है आजम खान के काले कारनामों का हल्के हल्के जनता के सामने आ रहा है यतीमखाना बस्ती के परिवारों से हमने जब बात की तो उन्होंने रो रो कर अपनी पीड़ा बताई और आजम खान की गुंडागर्दी के बारे में बताया के किस तरीके से इन्होंने पुलिस का दुरुपयोग करके 40 परिवारों को सड़क पर खड़ा कर दिया था और जिस किसी ने आवाज उठाई तो उसको गाड़ी भरकर पुलिस लाइन भेज दिया गया अब इन परिवारों को कुछ इंसाफ की किरण नजर आ रही है बरहाल प्रशासन का शिकंजा आजम खान पर कसता जा रहा है अब देखना यह होगा के इन परिवारों को कब तक इनकी जमीन वापस मिल पाएंगे उसके बाद हम जोहर यूनिवर्सिटी के बराबर आलिया गंज गांव में गए जहां पर किसानों ने अपना दर्द बयां किया आलिया गंज के 26 किसानों ने आजम खान के खिलाफ थाना अजीम नगर में तहरीर दी थी कि उनकी जमीन पर आज़म खान ने जबरदस्ती क़ब्ज़ा कर ली है और जोहर यूनिवर्सिटी में मिला ली है उसमें 23 किसानों की तहरीर पर आजम खान के और पूर्व सीओ के खिलाफ 23 मुकदमे दर्ज भी हो गए हैं और जांच भी चल रही है किसानों का कहना है उस वक्त भी हमने आवाज उठाई थी लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं था जब भी कोई आवाज उठाता था तो उनके सहयोगी पूर्व सीओ सिटी आले हसन अपने वर्दी के ज़ोर में उन लोगों की आवाज को दबा दिया करते थे और कोई ज्यादा शोर करता था तो उस पर चरस लगाकर उसको जेल भेज दिया करते थे उस वक्त किसानों की हालत बहुत बुरी थी और किसान बहुत ही डरे हुए थे उस वक्त आजम खान ने किसानों के साथ बहुत जुल्म किया और उनके इस जुल्म में उनका भागीदार सीओ सिटी आले हसन था जिसने अपनी वर्दी का नाजायज फायदा उठाकर बेकसूर किसानों पर फर्जी मुकदमे लगा कर उन्हें जेल भेजा


Conclusion:मुहल्ला घोसियान में जो यतीमखाना बस्ती है उस बस्ती को खाली कराकर जो आजम खान का स्कूल बन रहा है इसका नाम रामपुर पब्लिक स्कूल है इसके मुख्य शिकायतकर्ता कांग्रेस नेता फैसल खान से हमने बात की तो उन्होंने बताया यह जगह जहां हम खड़े हैं यह यतीम खाना बस्ती कहलाती है बस्ती कहलाती है और यह लोग पीढ़ी दर पीढ़ी 6070 सालों से यहां पर रह रहे थे अचानक 2016 में आजम खान ने इस जगह पर कब्जा कर लिया गैर कानूनी तरीके से यह 40 परिवार थे इनको रात में नोटिस चिपका दिया गया और कहा कि जगह खाली कर दो आप का आवंटन निरस्त कर दिया गया है इन लोगों के पास किराए की रसीदें भी मौजूद है जो पिछले 70 सालों से यह किराया जमा कर रहे थे इन लोगों का आवंटन रद्द कर दिया जाता है और इस जगह को एक रुपए सालाना लीज पर जोहर ट्रस्ट के नाम अलॉट कर दिया जाता है और यह स्कूल बिना नक्शा पास किए बिना अनुमति के बनाया जा रहा है अब इस स्कूल को जिलाधिकारी ने तोड़ने का नोटिस दे दिया है और 15 दिन का समय दिया है कि 15 दिन में स्कूल तोड़ ले अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी

वहीं हमने यतीमखाना बस्ती की एक बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र 95 वर्ष उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि हमारी जमीन आज़म खान ने कब्जा कर ली है आजम खान ने हमारी जमीन जबरदस्ती छीनी है नवाब साहब ने यह जमीन हमें दी थी नवाब साहब हम गरीबों के साथ बहुत अच्छा किया
वहीं हमने जो हस्ती के बराबर आलिया गंज के किसानों से बात की तो उन्होंने अपना दर्द कैमरे के सामने बयां किया जाकिर नामक एक किसान ने बताया कि आजम खान है उनकी जमीनें क़ब्ज़ा कर जोहर यूनिवर्सिटी में डाल ली है बहुत जाकिर ने आजम खान और सी उसे खिलाफ थाना श्रीनगर में मुकदमा भी दर्ज कराया है भाई जाकिर का कहना है कि उसकी लगभग तीन चार बीघे जमीन यूनिवर्सिटी में है जो आज़म खान ने क़ब्ज़ा कर ली है

आजम खान पर थाना अजीम नगर में हुए 23 मुकदमों के बारे में पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया हमें कई किसानों की शिकायत मिली थी कि उनकी जमीन जबरन डरा धमका कर कब्जा कर ली है इस संबंध में अब तक कई मुकदमे दर्ज हुए हैं इसमें 3 लोगों की टीम बनाई गई है जो इसकी जांच करेंगे विवेचना में जो भी तथ्य और साक्ष्य सामने आएंगे उसी के रिकॉर्डिंग लीगल कार्रवाई की जाएग
बाइट डॉ अजयपाल शर्मा एसपी
बाइट ज़ाकिर पीड़ित किसान
बाइट यासीन पीड़ित किसान
बाइट शहज़ादी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.