रामपुर: सपा के कद्दावर नेता और रामपुर के मौजूदा सांसद आजम खान और उनकी मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय इन दिनों काफी सुर्खियों में है. वैसे तो आजम खान हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं लेकिन अब उनके जौहर विश्वविद्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल पर प्रशासन की नजर टेढ़ी हो चुकी है.
दरअसल किसानों ने आजम खान पर जमीन कब्जा करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद 23 किसानों की तहरीर पर थाना अजीम नगर में मुकदमा दर्ज किया गया. अब तक आजम खान और उनके सहयोगी पूर्व सीओ आले हसन खान पर 23 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. मुकदमे दर्ज होने के बाद रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खान को भू-माफिया भी घोषित कर दिया. इतना ही नहीं, एंटी भू-माफिया पोर्टल पर आजम खान और पूर्व सीओ आले हसन का नाम भी दर्ज किया गया है.
पढ़ें- भू माफिया आजम खान हो सकते हैं गिरफ्तार !
आजम खान का साम्राज्य और ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर विश्वविद्यालय किसानों की खेती की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया है. किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन आजम खान ने कब्जा कर जौहर विश्वविद्यालय में मिला दिया. वहीं मुहल्ला घोसियान में यतीमखाना बस्ती के लोगों ने बताया कि आजम खान ने 40 परिवारों को प्रताड़ित कर पुलिस के जरिए जबरन कब्जा किया और इस जगह पर रामपुर पब्लिक स्कूल बना दिया.
पढ़ें- सोनभद्र हत्याकांडः प्रियंका के दौरे से गरमाई राजनीति, कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने
आलिया गंज के किसानों ने अपना दर्द कैमरे के सामने बयां किया. जाकिर ने बताया कि आजम खान ने उनकी जमीनें कब्जा कर जौहर विश्वविद्यालय बना ली. जाकिर ने आजम खान के खिलाफ थाना श्रीनगर में मुकदमा दर्ज कराया है. इनकी लगभग चार बीघे जमीन विश्वविद्यालय में है, जो आजम खान ने कब्जा कर ली है.
क्या कहते हैं जिम्मेदार
आजम खान पर थाना अजीम नगर में हुए 23 मुकदमों के बारे में पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि उन्हें कई किसानों की शिकायत मिली थी. उनकी जमीन जबरन डरा-धमका कर कब्जा कर ली गई है. इस संबंध में अब तक कई मुकदमे दर्ज हुए हैं. इसमें 3 लोगों की टीम बनाई गई है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-
Azam Khan, Rampur MP on FIRs of land encroachment against him: Since I won the election against BJP, I am being punished. All allegations are false. They can investigate if they want to. There are enemies all around me. pic.twitter.com/Ow5dmT7uBn
— ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Azam Khan, Rampur MP on FIRs of land encroachment against him: Since I won the election against BJP, I am being punished. All allegations are false. They can investigate if they want to. There are enemies all around me. pic.twitter.com/Ow5dmT7uBn
— ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2019Azam Khan, Rampur MP on FIRs of land encroachment against him: Since I won the election against BJP, I am being punished. All allegations are false. They can investigate if they want to. There are enemies all around me. pic.twitter.com/Ow5dmT7uBn
— ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2019
जब से मैंने बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीता है, मुझे सजा दी जा रही है. सभी आरोप झूठे हैं. वे चाहें तो जांच करा सकते हैं. मेरे चारों तरफ दुश्मन हैं.
-आजम खान, सांसद, रामपुर