रामपुर : किसान परेड के दौरान ट्रैक्टर पलटने से बिलासपुर के डिबड़ीबा गांव निवासी किसान की मौत हो गई थी. बुधवार सुबह किसान का शव उसके गांव डिबड़ीबा लाया गया. यहां दोपहर बाद उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे. उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के तमाम पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.
ऑस्ट्रेलिया में रहता था नवनीत
दिल्ली ट्रैक्टर परेड के दौरान ट्रैक्टर पलट गया था. इस हादसे में किसान की मौत जानकारी होने पर यूपी की पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. उधम सिंह नगर जनपद में भी पुलिस महकमा अलर्ट है. बॉर्डर पर फोर्स तैनात कर दी गई है. बुधवार तड़के किसान का शव उसके गांव डिबड़ीबा लाया गया. बताया जा रहा है कि नवनीत ऑस्ट्रेलिया में रहता था. दो वर्ष पूर्व वह अपनी शादी के लिए डिबड़ीबा अपने गांव आया था. विवाह के उपरांत उसकी पत्नी तो ऑस्ट्रलिया चली गयी, लेकिन उसके वीजा में दिक्कत आने से वह यही गांव में रुक गया था.
'नवनीत की मौत गोली लगने से हुई'
नवनीत कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का समर्थन कर रहा था. 25 जनवरी को वह किसानों द्वारा आयोजित किसान परेड में प्रतिभाग करने के लिए दिल्ली पहुंचा था. मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद उत्तराखंड से सटे यूपी के बिलासपुर के डिबड़ीबा गांव और उधम सिंह नगर जनपद में प्रशासन अलर्ट है. नवनीत के परिजनों ने आरोप लगाया कि नवनीत की मौत गोली लगने से हुई है.
नवनीत के दादा ने लगाया आरोप
नवनीतउर्फ नेवी के दादा हरजीत सिंह ने बताया कि वह 25 जनवरी को दिल्ली के लिए निकला था. उन्होंने आरोप लगाया कि नवनीत की मौत गोली लगने से हुई है. हालांकि, बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र के मुताबिक, किसान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की पुष्टी नहीं हुई है.