रायबरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. प्रशासन ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कई दुकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. दरअसल सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आगामी 27 अगस्त को रायबरेली का प्रस्तावित दौरा है.
प्रशासन के खिलाफ फूटा दुकानदारों का गुस्सा
- मुख्यमंत्री प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा और रायबरेली की माटी के शूरवीर राणा बेनी माधव की जयंती में शिरकत करेंगें.
- राणा की 215वीं जयंती का मुख्य कार्यक्रम शहर के व्यस्ततम डिग्री कॉलेज चौराहे पर स्थित इंदिरा गांधी सभागार में आयोजित किया जाएगा.
- यही कारण है कि जिले में इन्हीं प्रमुख मार्गों पर लगातार दो दिनों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
- भारी पुलिस बल के साथ नगर पालिका की टीम ने अभियान को गति देते हुए सभी पटरी दुकानदारों के सामान समेत सभी दुकानों-ठेलों और खोमचों को नष्ट कर दिया.
- अतिक्रमण हटाए जाने के बाद बेबस पटरी दुकानदारों का गुस्सा प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा.
- निराश दुकानदारों और फल विक्रेताओं ने पूरा डिग्री कॉलेज चौराहा जाम कर दिया.
- महिलाओं समेत सभी दुकानदार रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए शासन, प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
इस बीच कुछ सपा नेता भी मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए. आनन-फानन में सीओ सिटी और एएसपी भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के समझाने के बाद किसी तरह प्रमुख मार्ग खाली कराया गया.