रायबरेली: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज होने से कांग्रेसियों में काफी आक्रोश है. सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रदेश सरकार को जन विरोधी करार देते हुए पंकज तिवारी दावा करते हैं कि सोनभद्र के उम्भा कांड के पीड़ितों को सरकार एक साल बाद भी न्याय नहीं दे सकी है. यही कारण है कि उम्भा कांड की पहली बरसी पर 17 जुलाई को कांग्रेसी बलिदान दिवस मनाते हुए शहीद चौक पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.
दरअसल, गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भदोही में पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सोनभद्र के उम्भा कांड की पहली बरसी पर घटनास्थल जाने के प्रयास में थे पर सोनभद्र से पहले ही उन्हें भदोही में रोककर हिरासत में ले लिया गया. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित 22 कांग्रेसी नेताओं पर एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा करीब 100 अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर दर्ज करने की बात सामने आ रही है.
पुलिस के एक्शन की खबर रायबरेली पहुंचते ही स्थानीय कांग्रेसी भी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते दिखे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी योगी सरकार पर पुलिस को ढाल बनाकर अत्याचार करने का आरोप लगाते हैं. वह कहते हैं कि सरकार का जन विरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है. अगर ऐसा ही रहा तो किसी भी सूरत में कांग्रेसी चुप बैठने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: रायबरेली: MLC दिनेश प्रताप सिंह की सदस्यता पर फैसला 27 जुलाई को
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने का समय आ गया है. प्रदेश सरकार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सक्रियता से बौखला गई है. इसीलिए दमनकारी नीतियों व हथकंडे पर उतारू है. सरकार साजिश के तहत पुलिस को आगे कर कांग्रेसियों पर कार्रवाई कर रही है.