ETV Bharat / state

इस लड़के ने रोकी प्रियंका की गाड़ी, बुला लिया गया लखनऊ

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में प्रियंका का काफिले निकलने के दौरान आफताब नाम के युवक ने उनकी गाड़ी को रोका. आफताब ने भाजपा के किसी नेता की दबंगई की बात का जिक्र किया, जिसके बाद प्रियंका ने नंबर देकर लखनऊ के दौरे में आकर मिलने को कहा.

प्रियंका गांधी ने बुलाया आफताब नाम के लड़के को लखनऊ.
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 11:50 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रायबरेली पहुंची. दिनभर चले व्यस्त कार्यक्रमों के दौर के बाद रात करीब 8 बजे प्रियंका ने जिले के भुएमऊ गेस्ट हाऊस से अमेठी का रुख किया. अमेठी रवाना होने के लिए जब प्रियंका का काफिला भुएमऊ गेस्ट हाऊस से निकला तब मोहम्मद आफताब नाम के एक युवक ने प्रियंका के काफिले को हाथ देकर रोकने का इशारा किया. जब प्रियंका की नजर उस पर पड़ी, तो प्रियंका ने तुरंत गाड़ी रुकवाकर उससे बात की.

प्रियंका गांधी ने बुलाया आफताब नाम के लड़के को लखनऊ.
बातचीत के दौरान आफताब ने प्रियंका से अपने क्षेत्र के किसी भाजपा नेता की दबंगई की बात कही. साथ ही उसके काले करतूतों का जिक्र भी किया. वहीं यह भी बताया कि भाजपा नेता की तानाशाही तहसीलों में, थानों में देखने को मिलती है. प्रियंका से उसने इस मामलें में साथ देने की बात भी कही. इतना सुनते ही प्रियंका ने उसका फोन नंबर मांग कर उससे उनके अगले लखनऊ दौरे में आकर मिलने की बात कही.प्रियंका के बगल में बैठे उत्तर प्रदेश के कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने भी आफताब को लखनऊ में मुलाकात करने की बात कही. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि 2 तारीख के करीब, कांग्रेस महासचिव लखनऊ में रहेंगी और वहीं वो आकर मिले. इसी बीच प्रियंका के पीछे बैठे किशोरी लाल शर्मा ने एक चिट में कोई फोन नंबर लिखकर आगे बढ़ाया. प्रियंका ने चिट को आफताब को बढ़ाते हुए इस पर बात कर उनके अगले दौरे में लखनऊ में आकर मिलने की बात कही.

रायबरेली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रायबरेली पहुंची. दिनभर चले व्यस्त कार्यक्रमों के दौर के बाद रात करीब 8 बजे प्रियंका ने जिले के भुएमऊ गेस्ट हाऊस से अमेठी का रुख किया. अमेठी रवाना होने के लिए जब प्रियंका का काफिला भुएमऊ गेस्ट हाऊस से निकला तब मोहम्मद आफताब नाम के एक युवक ने प्रियंका के काफिले को हाथ देकर रोकने का इशारा किया. जब प्रियंका की नजर उस पर पड़ी, तो प्रियंका ने तुरंत गाड़ी रुकवाकर उससे बात की.

प्रियंका गांधी ने बुलाया आफताब नाम के लड़के को लखनऊ.
बातचीत के दौरान आफताब ने प्रियंका से अपने क्षेत्र के किसी भाजपा नेता की दबंगई की बात कही. साथ ही उसके काले करतूतों का जिक्र भी किया. वहीं यह भी बताया कि भाजपा नेता की तानाशाही तहसीलों में, थानों में देखने को मिलती है. प्रियंका से उसने इस मामलें में साथ देने की बात भी कही. इतना सुनते ही प्रियंका ने उसका फोन नंबर मांग कर उससे उनके अगले लखनऊ दौरे में आकर मिलने की बात कही.प्रियंका के बगल में बैठे उत्तर प्रदेश के कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने भी आफताब को लखनऊ में मुलाकात करने की बात कही. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि 2 तारीख के करीब, कांग्रेस महासचिव लखनऊ में रहेंगी और वहीं वो आकर मिले. इसी बीच प्रियंका के पीछे बैठे किशोरी लाल शर्मा ने एक चिट में कोई फोन नंबर लिखकर आगे बढ़ाया. प्रियंका ने चिट को आफताब को बढ़ाते हुए इस पर बात कर उनके अगले दौरे में लखनऊ में आकर मिलने की बात कही.
Intro:रायबरेली:जब आफताब ने बताया भाजपा नेता की करतूत,प्रियंका बोली 'लखनऊ के अगले दौरे पर मुझसे आकर मिलो'

27 अगस्त 2019 - रायबरेली

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक दिवसीय दौरे पर आज रायबरेली पहुंची थी।दिनभर चले व्यस्त कार्यक्रमों के दौर के बाद रात करीब 08 बजे प्रियंका ने रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाऊस से अमेठी का रुख किया।

अमेठी रवाना होने के लिए जब प्रियंका का काफिला भुएमऊ गेस्ट हाऊस से निकला तब मोहम्मद आफताब नाम के एक युवक ने प्रियंका के काफ़िले को हाथ देकर रोकने का इशारा किया।जैसे ही प्रियंका की नज़र उस पर पड़ी,प्रियंका ने तुरंत गाड़ी रुकवाकर उससे बात की।

दरअसल,आफताब ने प्रियंका से अपने क्षेत्र के किसी भाजपा नेता की दबंगई की बात कहते हुए उसकी काली करतूतों का जिक्र किया,और बोला कि उनकी तानाशाही तहसीलों में थानों में देखने को मिलती है।प्रियंका से उसने इस मामलें में साथ देने की बात भी कही।इतना सुनते ही प्रियंका ने उसका फ़ोन नंबर मांग कर उससे उनके अगले लखनऊ दौरे में आकर मिलने की बात कही।







Body:प्रियंका के बगल में बैठे उत्तर प्रदेश के कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने भी आफताब को लखनऊ में मुलाकात करने की बात करते हुए बताया कि 02 तारीख के करीब कांग्रेस महासचिव लखनऊ में रहेंगी और वही वो आकर मिले, इसी बीच प्रियंका के पीछे बैठे किशोरी लाल शर्मा ने एक चिट में कोई फ़ोन नंबर लिखकर आगे बढ़ाया,प्रियंका ने चिट को आफताब को बढ़ाते हुए इस पर बात कर उनके अगले दौरे में लखनऊ में आकर मिलने की बात कही।

लोकसभा चुनावों में करारी शिकस्त मिलने के बाद कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने के लिए हर संभव प्रयास करते दिख रही है और उसकी इस मुहिम में अल्पसंख्यको के साथ की बेहद जरुरत है यही कारण रहा कि प्रियंका ने आफताब को तत्काल मिलने का समय देते हुए अगले दौरे में मुलाकात करने की बात कही।


रायबरेली से प्रियंका का काफिला लखनऊ के बजाय अमेठी के लिए रवाना हुआ।दरअसल बीते दिनों अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के इन्हौना चौकी में पुलिस कस्टडी में राम औतार नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी।मृतक के परिजनों ने पुलिस द्वारा टॉर्चर किए जाने की बात कही थी।यही कारण रहा कि वापस दिल्ली रवाना होने से पहले रायबरेली पहुंची प्रियंका ने अमेठी जाने का मन बनाया।


Conclusion:विजुअल: संबंधित विजुअल


प्रणव कुमार - 7000024034
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.