रायबरेली: भोले की भक्ति के सागर में डूबे नगरवासी, शिव बारात का होगा आयोजन - mahashivratri 2020
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में महाशिवरात्रि पर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है. शिवभक्तों का मंदिर में तांता लगना गुरुवार से ही शुरू हो गया और शुक्रवार की शाम शिव बारात का भव्य आयोजन किया जाएगा.
रायबरेली: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जिले में भोलेनाथ की भक्ति का नजारा कुछ अलग ही नजर आया. शहर के मध्य सुपरमार्केट के नजदीक स्थित जगमोहनेश्वर धाम में शुक्रवार के आयोजन को लेकर तमाम तैयारी चल रही थीं. शिवभक्तों का मंदिर में तांता लगना गुरुवार से ही शुरू हो गया था. संध्या आरती में भी भारी संख्या में भक्तों की कतार देखी गई. महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात ही पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण केंद्र रहती है. साथ ही अगले दिन भण्डारे के आयोजन के साथ पर्व सम्पन्न होता है.
महाशिवरात्री पर्व की तैयारियां हुईं पूरी
- जिले में महाशिवरात्री पर्व का आयोजन बड़े ही धूम-धाम के साथ किया जा रहा है.
- मंदिर समिति के अध्यक्ष राघव मुरारका ने बताया कि इस वर्ष जगमोहनेश्वर धाम को बाबा बर्फानी के दरबार का स्वरूप दिया गया है.
- भक्तों को अमरनाथ धाम के आकार से गुजर कर महादेव के दर्शन का अवसर मिलेगा.
- दोपहर करीब दो बजे से शिव बारात का आयोजन किया जाएगा.
- कार्यक्रम के लिए उज्जैन से विशेषतौर पर झांझर-ढोल और पंजाब से गेवर बैंड का आयोजन किया गया है.
- मंदिर समिति द्वारा 10 बाउंसर की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें:-योगी सरकार से श्याम साधु की अपील, सई नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पास हो बजट