कानपुर/मेरठ: बिल्हौर थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा ड्राइवर ने एक महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया. महिला बेहोश हो गई, तो उसके सुनसान जगह पर ले जाकर उसके अश्लील फोटो खींच लिए. इसके बाद वह महिला को 5 महीने तक ब्लैकमेल कर रहा था और उसके साथ रेप भी किया.
रविवार को पीड़ित महिला ने रेप और ब्लैकमेलिंग को लेकर आरोपी ई-रिक्शा ड्राइवर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि पिछले साल 9 अगस्त को वह अरुण बाजार जा रही थी. पड़ोस के गांव में रहने वाले जितेंद्र ने उसे अपने ई-रिक्शा में बिठा लिया. रास्ते में उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया.
जब वह बेहोश हो गई, तो आरोपी ने सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी अश्लील फोटो खींच ली. सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो पोस्ट करने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़ित महिला से 1.10 लाख रुपये कैश और करीब 1 लाख रुपये के जेवर हड़प लिये. आरोप है कि 2 सितंबर 2024 को उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.
जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसने उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं. साथ ही उसने बच्चे का अपहरण कर हत्या करने की भी धमकी दी. इस पूरे मामले में बिल्हौर थाना प्रभारी जनार्दन सिंह यादव ने कहा कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
मेरठ में महिलाओं से छेड़खानी और जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार: एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि थाना नौचंदी क्षेत्र के कल्याणनगर निवासी शख्स ने शनिवार को तहरीर दी थी कि इमरान पुत्र जहूर अहमद निवासी गली नंबर-12 चमड़ा पैठ लोहियानगर ने शादी से वापस आते समय उनकी मां, बहन और भांजी को रास्ते में रोककर छेड़खानी की.
महिलाओं ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने बर्फ तोड़ने वाले से औजार से जानलेवा हमला करके उनको घायल कर दिया. रविवार को थाना नौचंदी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने हेड कांस्टेबल के हॉलिस्टर से पिस्टल निकालकर सिपाहियों पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली इमरान के पैर में लगी और वह घायल हो गया. आरोपी का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बनारस के डोम समाज की अनोखी विरासत; चिताओं की राख में ढूंढते हैं सोना-चांदी, भगवान शिव ने दिया था नष्ट होने का श्राप