रायबरेली : जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के साण्डहा परैया गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव कमरे में मिला. शव मिलने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध अवस्था में मिला शव नसीराबाद थाना क्षेत्र के कुटिया पूरे गांव निवासी नकछेद सिंह का है. नकछेद सिंह निर्मल मंडल गांव में क्लीनिक चलाता था.
नकछेद सिंह क्लीनिक के पीछे बने एक कमरे में रहता था. मंगवार को जब मरीज उसके क्लीनिक पर दवा लेने पहुंचे, तो क्लीनिक बंद मिला. इसके बाद क्लीनिक पर दवा लेने गए मरिजों ने नकछेद सिंह के कमरे में जाकर देखा, तो अर्धनग्न अवस्था में उसका शव मिला. शव के आस-पास खून बिखरा था.
घटना के बाद दवा लेने गए मरीजों ने आस-पास के लोगों को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उसी समय किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी.
घटना के संबंध में सीओ सलोन इंद्रपाल सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल पर निरीक्षण किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही प्राइवेट बस और ट्रक में टक्कर, 22 घायल