रायबरेली: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जनपद में लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग 24-बी के मुंशीगंज कस्बे से पहले सई नदी पर बने पुल की मरम्मत की जानी है. इसके लिए 20 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2020 तक आवागमन ठप करने का आदेश जारी किया गया है. वर्ष 1966 में बने इस पुल को एक्सपर्ट टीम के अनुसार तत्काल मरम्मत किए जाने की जरुरत है. गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही डिप्टी सीएम की मौजूदगी में जिला योजना समिति ने इस पुल का मुद्दा उठाया गया, जिस पर डिप्टी सीएम ने इस बाबत केंद्र सरकार को संस्तुति पत्र लिखे जाने की बात कही थी.
हाइवे से गुजरने वाले वाहनों के परिवर्तित मार्ग के बारे में बताते हुए विभाग द्वारा जानकारी भी दी गई है. इसके तहत लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जाने वाले हल्के वाहन रायबरेली सिविल लाइन चौराहे से बाई तरफ रिंग रोड से होकर जौनपुर रोड पर निकलकर मुंशीगंज बाईपास से प्रयागराज की तरफ जा सकेंगे. वहीं प्रयागराज की तरफ से लखनऊ जाने वाले हल्के वाहन भी इसी रास्ते से राजधानी का रुख कर सकेंगे.
इस दौरान भारी वाहन लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जाने के लिए बछरावां से लालगंज होकर ऊंचाहार से प्रयागराज की तरफ से जाएंगे. साथ ही रायबरेली से प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी वाहन रायबरेली से परशदेपुर होकर सलोन से ऊंचाहार होकर प्रयागराज की तरफ जाएंगे. प्रयागराज से लखनऊ या कानपुर या फिर रायबरेली की तरफ जाने वाले वाहन बछरावां से लालगंज होकर ऊंचाहार से प्रयागराज की तरफ से जाएंगे. वहीं रायबरेली से प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहन रायबरेली से परशदेपुर होकर सलोन से ऊंचाहार होकर प्रयागराज की तरफ जाएंगे. स्थानीय प्रशासन ने भी इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है. साथ ही अपर जिला अधिकारी राम अभिलाष की निगरानी में यातायात व्यवस्था पर नजर रखने की बात कही गई है.