ETV Bharat / state

कांग्रेस के न्याय सृजन अभियान में पहुंचे अजय कुमार लल्लू - किसान आंदोलन

रायबरेली में कांग्रेस ने न्याय सृजन अभियान की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शिरकत की. लल्लू ने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शपथ दिलाई.

रायबरेली पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.
रायबरेली पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 7:35 PM IST

रायबरेलीः उत्तर प्रदेश में अपने खोए जनाधार की तलाश में जुटी कांग्रेस पार्टी लगातार प्रयास कर रही है. इसी के चलते पार्टी के हाईकमान ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर न्याय सृजन कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसी के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बछरांवा के पश्चिम गांव में पहुंचे. वंहा मौजूद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई. इस मौके पर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर केंद्र सरकार को घेरा. साथ ही प्रदेश सरकार को भी कानून व्यवस्था पर कोसने से पीछे नहीं रहे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

संगठन को मजबूत करने के लिए न्याय सृजन का शुभांरभ

दरअसल रायबरेली से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी कई दशकों से सांसद हैं. इसकी वजह से जिले को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. पिछले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस के दो विधायक यंहा से निर्वाचित हुए थे, लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस से पल्ला झाड़ते हुए बीजेपी का पाला थाम लिया. आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी अपने को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने न्याय पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूती देने के लिए न्याय सृजन अभियान कार्यक्रम शुरू किया है.

दिल्ली हिंसा पर बोले लल्लू

इसी कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दिल्ली हिंसा पर किए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वायरल वीडियो में जो व्यक्ति झंडे के साथ दिख रहा है. वह भाजपाई है. यह सब बीजेपी का प्रयोजित किया हुआ है. कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. अगर मामले की जांच सही तरह से हो जाएगी तो पूरा मामला सामने आ जाएगा. मौजूदा सरकार ने किसान और जवानों के बीच हिंसा करा दी.

साथ ही लल्लू ने यूपी की कानून व्यबस्था पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है. एक महिला दारोगा आत्महत्या कर लेती है. क्या सरकार के पास ऐसे अधिकारी नहीं है जो मामले की निष्पक्ष जांच कर सकें.

रायबरेलीः उत्तर प्रदेश में अपने खोए जनाधार की तलाश में जुटी कांग्रेस पार्टी लगातार प्रयास कर रही है. इसी के चलते पार्टी के हाईकमान ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर न्याय सृजन कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसी के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बछरांवा के पश्चिम गांव में पहुंचे. वंहा मौजूद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई. इस मौके पर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर केंद्र सरकार को घेरा. साथ ही प्रदेश सरकार को भी कानून व्यवस्था पर कोसने से पीछे नहीं रहे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

संगठन को मजबूत करने के लिए न्याय सृजन का शुभांरभ

दरअसल रायबरेली से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी कई दशकों से सांसद हैं. इसकी वजह से जिले को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. पिछले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस के दो विधायक यंहा से निर्वाचित हुए थे, लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस से पल्ला झाड़ते हुए बीजेपी का पाला थाम लिया. आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी अपने को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने न्याय पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूती देने के लिए न्याय सृजन अभियान कार्यक्रम शुरू किया है.

दिल्ली हिंसा पर बोले लल्लू

इसी कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दिल्ली हिंसा पर किए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वायरल वीडियो में जो व्यक्ति झंडे के साथ दिख रहा है. वह भाजपाई है. यह सब बीजेपी का प्रयोजित किया हुआ है. कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. अगर मामले की जांच सही तरह से हो जाएगी तो पूरा मामला सामने आ जाएगा. मौजूदा सरकार ने किसान और जवानों के बीच हिंसा करा दी.

साथ ही लल्लू ने यूपी की कानून व्यबस्था पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है. एक महिला दारोगा आत्महत्या कर लेती है. क्या सरकार के पास ऐसे अधिकारी नहीं है जो मामले की निष्पक्ष जांच कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.