रायबरेली: जनपद में कुछ दिन पहले कोरोना वायरस के 47 पॉजिटिव केस सामने आए थे. इसके बाद से ही रायबरेली जनपद को रेड जोन में रखा गया. वहीं धीरे-धीरे अब मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो रहे हैं. शुक्रवार को 41 संक्रमित मरीजों में से 26 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिससे स्वास्थय विभाग ने राहत की सांस ली है.
26 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
जनपद में 49 जमातियों के आने से हड़कंप मच गया था. सभी जमातियों को क्वारंटाइन किया गया और उनका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया. इसमें से दो जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं शुक्रवार को 26 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने से संक्रमितों की संख्या सिर्फ 15 रह गई है, बाकि के मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी जिले के मुख्य विकास चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने दी है.