प्रयागराज: थाना शाहगंज क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े युवक को गोली मारी गई. घायल युवक को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिर में गोली लगने से युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के तकिया कब्रिस्तान के पास का है. रविवार दोपहर आबिद को गोली मारकर युवक अरमान फरार हो गया. राहगीरों ने घायल आबिद को एसआरएन अस्पताल भर्ती कराया. आबिद के सिर में दो गोली लगी है, जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस आरोपी युवक अरमान की तलाश कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा होगा.