प्रयागराज: कोरांव तहसील में शनिवार को भूदान विनियोजन आंदोलन के तत्वावधान में करीब हजारों कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के बरनपुर गांव में विनोवा भावे जमीन को लेकर धरना प्रदर्शन किया. धरनारत कार्यकर्ताओं ने कहा कि तहसील प्रशासन इस बात का जवाब दे कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद कोरांव प्रशासन के कैलेंडर में 2 महीना क्यों नहीं बीत रहा.
दरअसल, 5 साल 3 महीना 21 दिन पहले उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने बरनपुर गांव में वरुण प्रोग्राम में भूदान की जमीनों को कुर्क करते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष और कोरांव प्रशासन को यह आदेशित किया गया था कि 2 माह के अंदर भूमिहीन किसानों को भूदान की जमीनों पर मालिकाना हक देने का कार्य सुनिश्चित करें. लेकिन 5 वर्ष 3 महीना 21 दिन बीत जाने के बावजूद यह प्रक्रिया कोरांव प्रशासन संपन्न नहीं करा पाया. इसके विरोध में शिमला त्रिपाठी के नेतृत्व में भूदान विनियोजन आंदोलन के सभी सदस्यों ने कोरांव तहसील का घेराव किया.
घेराव के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करतीं हुई शिमला त्रिपाठी ने कहा कि भूदान की जमीनों पर भूमिहीन किसानों, मजदूरों का अधिकार है. किसी भी कीमत पर प्रशासन की हीलाहवाली और दबंगों के कब्जे को वह बर्दाश्त नहीं करेंगी. इस दौरान महासचिव मोहम्मद अयूब खान ने कहा कि भूदान की जमीनों पर स्थानीय दबंगों और प्रशासनिक गठजोड़ के चलते भूमिहीन किसानों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है, जो कि सरासर नाइंसाफी है. साथ ही सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि भूदान की जमीनों के लिए संत विनोबा भावे ने जो संघर्ष किया. जो त्याग और समर्पण जाहिर किया. उसको किसी भी कीमत पर भुलाया नहीं जा सकता और सरकार को इसका जवाब देना ही होगा. वहीं आप नेता सर्वेश यादव ने कहा कि किसी भी कीमत पर भूमिहीन किसानों और मजदूरों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद ज्ञापन सौंपकर और लिखित प्राप्ति रसीद लेकर तहसील से धरना समाप्त किया गया.
इसके बाद कोराव तहसील से कोराव ब्लाक चौराहे तक 500 से अधिक संख्या के जन समूह में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर जन समर्थन की अपील की गई. यहां पर लोगों ने सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस दौरान मुख्य रूप से शैलेंद्र सर्वेश यादव जिला सचिव आम आदमी पार्टी, आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सत्यम राम संघर्ष पांडेय, आम आदमी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष इंद्रेश कुमार और विधानसभा प्रभारी आनंद पटेल, विधानसभा सचिव हरि कृष्ण सिंह आदि मौजूद रहे.