ETV Bharat / state

लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डिवाइस से नकल कर रहे दो मुन्नाभाई गिरफ्तार

प्रयागराज में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दो मुन्ना भाई पकड़े गए. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 7:14 AM IST

प्रयागराजः लोकसभा आयोग की अपर निजी सचिव की परीक्षा में पुलिस ने दो मुन्ना भाइयो को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों डिवाइस लगाकर नकल कर रहे थे.

लोक सेवा आयोग की अपर निजी सचिव की परीक्षा का आयोजन रविवार को प्रयागराज में किया गया था. प्रथम पाली में आयोजित इस परीक्षा में डिवाइस लगाकर नकल करते हुए दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने दो लोगों को डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया.

बता दें कि रविवार को लोक सेवा आयोग की अपर निजी सचिव की परीक्षा का आयोजन शहर के छह केंद्रों पर किया गया था. इसमें सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी और कोतवाली स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में यह परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में चेकिंग के दौरान प्रधानाचार्य को डिवाइस लगाकर नकल करने का शक हुआ. उन्होंने जांच की तो जूते में डिवाइस लगाकर सोरांव के सचिन पटेल को रंगे हाथ पकड़ा गया.

दूसरा मामला राजकीय इंटर कॉलेज के जितेंद्र जितेंद्र कुमार पटेल का है. वह नवाबगंज का रहने वाला है. उसको भी डिवाइस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. दोनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में लहराएगा अहमदाबाद का 44 फीट का ध्वजस्तंभ, 5500 किलोग्राम वजन है

ये भी पढ़ेंः 'सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे', सबसे पहले शाहजहांपुर में गूंजा था ये नारा

प्रयागराजः लोकसभा आयोग की अपर निजी सचिव की परीक्षा में पुलिस ने दो मुन्ना भाइयो को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों डिवाइस लगाकर नकल कर रहे थे.

लोक सेवा आयोग की अपर निजी सचिव की परीक्षा का आयोजन रविवार को प्रयागराज में किया गया था. प्रथम पाली में आयोजित इस परीक्षा में डिवाइस लगाकर नकल करते हुए दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने दो लोगों को डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया.

बता दें कि रविवार को लोक सेवा आयोग की अपर निजी सचिव की परीक्षा का आयोजन शहर के छह केंद्रों पर किया गया था. इसमें सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी और कोतवाली स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में यह परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में चेकिंग के दौरान प्रधानाचार्य को डिवाइस लगाकर नकल करने का शक हुआ. उन्होंने जांच की तो जूते में डिवाइस लगाकर सोरांव के सचिन पटेल को रंगे हाथ पकड़ा गया.

दूसरा मामला राजकीय इंटर कॉलेज के जितेंद्र जितेंद्र कुमार पटेल का है. वह नवाबगंज का रहने वाला है. उसको भी डिवाइस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. दोनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में लहराएगा अहमदाबाद का 44 फीट का ध्वजस्तंभ, 5500 किलोग्राम वजन है

ये भी पढ़ेंः 'सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे', सबसे पहले शाहजहांपुर में गूंजा था ये नारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.