प्रयागराजः सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के पांच अधिवक्ताओं को न्यायाधीश नियुक्त करने के लिए भारत सरकार को पुनर्विचार करने की संस्तुति की है. इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम इनकी शिफारिश कर चुकी है. काफी समय बीत जाने के बावजूद नियुक्ति न हो पाने पर पुनर्विचार करने की सिफारिश की है. साथ ही दो अन्य अधिवक्ताओं को न्यायाधीश नियुक्त करने की संस्तुति की गई है.
पिछले साल ही इलाहाबाद हाईकोर्ट की कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट को नाम भेजे थे. जिन पर विचार कर संस्तुति की गई है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जिन नामों की दोबारा संस्तुति की है, उनमे शिशिर जैन, मनु खरे, रिशद मुर्तजा, ध्रुव माथुर व विमलेंदु त्रिपाठी के नाम शामिल हैं. वहीं, सौरभ श्रीवास्तव व ओम प्रकाश शुक्ल की नई संस्तुति की गई है.
पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक उच्च न्यायालय की ओर से जारी निर्देशों पर लगाई रोक
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप