प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. परीक्षा परिणाम में देरी, भ्रष्टाचार और ऐसी तमाम कुरीतियों के खिलाफ अभ्यर्थियों ने बूट पॉलिश कर अपना विरोध दर्ज कराया. इसी दौरान सुभाष चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया है.
अभ्यर्थियों ने बूट पॉलिश कर किया विरोध प्रदर्शन
- लोक सेवा आयोग में फैले भ्रष्टाचार, रिजल्ट में खामियां एलटी ग्रेड का पर्चा लीक और परीक्षा नियंत्रक पर बड़ी कार्रवाई को लेकर अभ्यर्थियों ने सुभाष चौराहे पर बूट पॉलिश कर अपना विरोध जताया.
- सुभाष चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया है.
- अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
- इससे पहले भी अभ्यर्थियों ने आयोग के बाहर भीख मांगकर अपना विरोध जताया था.
- गिरफ्तार अभ्यर्थी विवेकानंद का कहना है कि वे लोग लोकतांत्रिक रूप से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने जबरन छात्रों को गिरफ्तार करने का काम किया है.