प्रयागराज: दीवाली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से विशेष इंतजाम किए हैं. डीजीपी मुख्यालय से भी निर्देश जारी किए गए हैं कि त्योहारों पर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर रहे. इसी के तहत शहर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
पूरे शहर की निगरानी अलग-अलग स्थानों पर लगे 250 सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है. इन कैमरों के जरिए हर एक गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. थानों की पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से रिजर्व फोर्स को भी सड़कों पर उतारा गया है. अफसरों के मुताबिक करीब तीन हजार जवानों को तैनात किया गया है. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न होने पाए.
प्रयागराज के प्रमुख बाजारों में स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी की भी तैनाती की गई है. शहरी क्षेत्र के लिए एक कंपनी पीएसी की मांग की गई है, जिन्हें सेक्शन में बांटकर अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया हैं.
शहर के एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर हर संवेदनशील स्थान के साथ सभी प्रमुख स्थलों पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है. सभी क्षेत्राधिकारी से कहा गया है कि अपने-अपने सर्किल में लगातार भ्रमण शील रहकर नजर बनाए रखें. कोशिश यही है कि शहरवासियों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके.
बाजारों में ड्रोन कैमरे से निगरानी
धनतेरस पर शहर के प्रमुख बाजारों की हाईटेक तरीके से निगरानी हुई थी. अब दीपावली पर पुलिस व पीएसी के साथ चौक, सिविल लाइन्स, जॉनसन गंज, खुल्दाबाद, नुरुल्लाह रोड, प्रमुख सराफा बाजार में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जाएगी. यहां होने वाली हर गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी. एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी त्योहारों पर होने वाली हर गतिविधि पर खुद ही नजर रखेंगे.