ETV Bharat / state

प्रयागराज: त्योहारों के मद्देनजर 250 कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में त्योहारों पर जरा सी लापरवाही आप को भारी पड़ सकती है. दरअसल, शहर की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए पुलिस लोगों की हर गतिविधियों पर नजर रख रही है. पूरे शहर में 250 सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है. यही नहीं, तीन हजार से ज्यादा पुलिस के जवान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं.

tight security arrangements have been made in prayagraj in view of diwali festival
प्रयागराज में त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम.
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 3:12 AM IST

प्रयागराज: दीवाली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से विशेष इंतजाम किए हैं. डीजीपी मुख्यालय से भी निर्देश जारी किए गए हैं कि त्योहारों पर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर रहे. इसी के तहत शहर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

पूरे शहर की निगरानी अलग-अलग स्थानों पर लगे 250 सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है. इन कैमरों के जरिए हर एक गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. थानों की पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से रिजर्व फोर्स को भी सड़कों पर उतारा गया है. अफसरों के मुताबिक करीब तीन हजार जवानों को तैनात किया गया है. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न होने पाए.

प्रयागराज के प्रमुख बाजारों में स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी की भी तैनाती की गई है. शहरी क्षेत्र के लिए एक कंपनी पीएसी की मांग की गई है, जिन्हें सेक्शन में बांटकर अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया हैं.

शहर के एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर हर संवेदनशील स्थान के साथ सभी प्रमुख स्थलों पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है. सभी क्षेत्राधिकारी से कहा गया है कि अपने-अपने सर्किल में लगातार भ्रमण शील रहकर नजर बनाए रखें. कोशिश यही है कि शहरवासियों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके.

बाजारों में ड्रोन कैमरे से निगरानी
धनतेरस पर शहर के प्रमुख बाजारों की हाईटेक तरीके से निगरानी हुई थी. अब दीपावली पर पुलिस व पीएसी के साथ चौक, सिविल लाइन्स, जॉनसन गंज, खुल्दाबाद, नुरुल्लाह रोड, प्रमुख सराफा बाजार में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जाएगी. यहां होने वाली हर गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी. एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी त्योहारों पर होने वाली हर गतिविधि पर खुद ही नजर रखेंगे.

प्रयागराज: दीवाली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से विशेष इंतजाम किए हैं. डीजीपी मुख्यालय से भी निर्देश जारी किए गए हैं कि त्योहारों पर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर रहे. इसी के तहत शहर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

पूरे शहर की निगरानी अलग-अलग स्थानों पर लगे 250 सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है. इन कैमरों के जरिए हर एक गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. थानों की पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से रिजर्व फोर्स को भी सड़कों पर उतारा गया है. अफसरों के मुताबिक करीब तीन हजार जवानों को तैनात किया गया है. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न होने पाए.

प्रयागराज के प्रमुख बाजारों में स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी की भी तैनाती की गई है. शहरी क्षेत्र के लिए एक कंपनी पीएसी की मांग की गई है, जिन्हें सेक्शन में बांटकर अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया हैं.

शहर के एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर हर संवेदनशील स्थान के साथ सभी प्रमुख स्थलों पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है. सभी क्षेत्राधिकारी से कहा गया है कि अपने-अपने सर्किल में लगातार भ्रमण शील रहकर नजर बनाए रखें. कोशिश यही है कि शहरवासियों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके.

बाजारों में ड्रोन कैमरे से निगरानी
धनतेरस पर शहर के प्रमुख बाजारों की हाईटेक तरीके से निगरानी हुई थी. अब दीपावली पर पुलिस व पीएसी के साथ चौक, सिविल लाइन्स, जॉनसन गंज, खुल्दाबाद, नुरुल्लाह रोड, प्रमुख सराफा बाजार में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जाएगी. यहां होने वाली हर गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी. एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी त्योहारों पर होने वाली हर गतिविधि पर खुद ही नजर रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.