ETV Bharat / state

Sharadiya Navratri 2021: नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें पूजन कथा और विधि - प्रयागराज ताजा खबर

हिंदू पंचाग के अनुसार 7 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. कल नवरात्रि का तीसरा दिन है. नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. मां दुर्गा का तीसरा स्वरूप मां चंद्रघंटा को समर्पित है. ये अपने भक्तों के प्रति सौम्य और शांत स्वरूप के लिए जानी जाती हैं. मान्यता है कि मां चंद्रघंटा पापों का नाश और राक्षसों का वध करती हैं.

नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा
नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 8:30 AM IST

प्रयागराज: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो गया है और श्रद्धालु माता को स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना कर रहे हैं. घरों और बाजारों में पूजा की रौनक साफ तौर पर देखी जा सकती है. इस पवित्र त्योहार के तीसरे दिन का पालन करेंगे, जो माता चंद्रघंटा को समर्पित है. और जो लोग नवरात्रि की तृतीया तिथि को उनकी पूजा करते हैं, उन्हें सभी बाधाओं, चिंताओं, दर्द आदि से छुटकारा मिलता है. माता के नौ अलग-अलग स्वरूपों की इन नौ दिनों में पूजा की जाती है. भक्त माता के दर्शनार्थ मंदिरों में जाते हैं और माता का आशीर्वाद लेकर उनसे अपनी मनोकामनाओं के लिए प्रार्थना करते हैं.

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष में नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. आज यानि 9 अक्टूबर को तीसरा नवरात्रि है. आज के दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. मां चंद्रघंटा को राक्षसों का वध करने वाली देवी कहा जाता है. मां चंद्रघंटा के माथे पर घंटे के आकार की अर्धचंद्र सुशोभित है और इसलिए इन्हें मां चंद्रघंटा के नाम से पूजा जाता है. मां चंद्रघंटा सिंह पर विराजमान हैं. और इनकी 10 भुजाएं हैं. कहा जाता है कि मां चंद्रघंटा की भक्तिभाव से पूजा करने से मां खुश होकर अपनी कृपा बरसाती हैं.

नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा

मां चंद्रघंटा की पूजा का महत्व
हिंदू शास्त्रों के अनुसार मां चंद्रघंटा के दस हाथ हैं. इनके चार हाथों में कमल का फूल, धनुष, माला और तीर हैं. पांचवें हाथ में अभय मुद्रा है. जबकि अन्य चार हाथों में त्रिशूल, गदा, कमंडल और तलवार है. दसवां हाथ वरद मुद्रा में रहता है. मां चंद्राघंटा भक्तों का कल्याण करती हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.

पूजा- विधि

  • सुबह उठकर स्नान करने के बाद पूजा के स्थान पर गंगाजल डालकर उसकी शुद्धि करें.
  • घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
  • मां दुर्गा का गंगा जल से अभिषेक करें.
  • मां को अक्षत, सिन्दूर और लाल पुष्प अर्पित करें, प्रसाद के रूप में फल और मिठाई चढ़ाएं.
  • धूप और दीपक जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें और फिर मां की आरती करें.
  • मां को भोग भी लगाएं.

मान्यता है कि मां चंद्रघंटा की पूजा में विशेष प्रकार का भोगा चढ़ाया जाता है. मां को मीठी खीर बेहद प्रिय है और इस दिन पूजा में गाय के दूध से बनी खीर का भोग लगाएं. इससे मां प्रसन्न होंगी और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाएंगी. यह भी कहा जाता है​ कि यदि इस दिन कन्याओं को खीर, हलवा या मिठाई ​खिलाई जाए तो मां प्रसन्न होती हैं.

इसे भी पढ़ें-Sharadiya Navratri 2021: नवरात्रि के दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें पूजा विधि

वाराणसी में नवरात्रि के तीसरे दिन मंदिरों में उमड़ी भीड़
शिव की नगरी काशी में शक्ति की आराधना भी श्रद्धा भाव से की जाती है. नवरात्रि के नौ दिन पर अलग-अलग देवियों के दर्शन किए जाते हैं. वाराणसी में अलग-अलग मंदिर स्थापित है. पवित्र देव के नौ दिनों तक लोग विभिन्न मंदिरों में जाकर दर्शन पूजन करते हैं. आज नवरात्रि की तीसरे दिन चंद्रघंटा देवी के पूजन का विधान है. देवी पुराण के अनुसार देवी दुर्गा के तृतीय स्वरूप को भी चंद्रघंटा के नाम से जाना जाता है. देवी के चंद्रघंटा स्वरूप का ध्यान करने से भक्तों का लोक और परलोक दोनों में व्यापक स्तर पर सुधार आ जाता है. मान्यता है काशी में देवी चंद्रघंटा का जो मंदिर है वह चौक क्षेत्र में स्थित है.

नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा
नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा

मां चंद्रघंटा के मंगला आरती के साथ
भक्तों के दर्शन पूजन का क्रम शुरू हो गया. सूर्य उदय के साथ ही घंटों लाइन में लगकर भक्तों ने मां चंद्रघंटा का दर्शन किया. अपने भक्ति भाव से नारियल, चुनरी, माला फूल, फल, मीठा अर्पण किया और मां से विशेष प्रार्थना किया. मंडी परिषद में हर हर महादेव के साथ चंद्रघंटा मां के जयकारे के नारे लगे.

वैभव योगेश्वर ने बताया आज नवरात्र का तीसरा दिन है. आज मां चंद्रघंटा का दर्शन पूजन का विधान है. प्रथम शैलपुत्री द्वितीय ब्रह्मचारिणी तृतीय चंद्रघंटा मां चंद्रघंटा देवी का स्वरूप स्वर्ण के समान चमकीला है. मां के मस्तक पर अर्धचंद्र विराजित है. मां के दसों भुजाओं में अस्त्र शास्त्र एवं घंटियां हैं.

काशी में विशेष महत्व
काशी में मां चंद्रघंटा की विशेष मान्यता यह है यहां जब भी किसी के प्राण निकलते हैं. उसका अंतिम समय होता है. मां उनके कंठ में विराज कर अपने घंटी के ध्वनि के नाद से उनको मोक्ष प्रदान करवाती है. प्रत्येक नवरात्रि के तीसरे दिन भारी संख्या में भक्त मां के दर्शन करने के लिए आते हैं. बनारस ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी आते हैं. अपने श्रद्धा भाव से मां को नारियल चुनरी वाला फल का भोग लगाते हैं. भक्तों की सभी मनोकामना को पूर्ण करती है.

प्रयागराज: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो गया है और श्रद्धालु माता को स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना कर रहे हैं. घरों और बाजारों में पूजा की रौनक साफ तौर पर देखी जा सकती है. इस पवित्र त्योहार के तीसरे दिन का पालन करेंगे, जो माता चंद्रघंटा को समर्पित है. और जो लोग नवरात्रि की तृतीया तिथि को उनकी पूजा करते हैं, उन्हें सभी बाधाओं, चिंताओं, दर्द आदि से छुटकारा मिलता है. माता के नौ अलग-अलग स्वरूपों की इन नौ दिनों में पूजा की जाती है. भक्त माता के दर्शनार्थ मंदिरों में जाते हैं और माता का आशीर्वाद लेकर उनसे अपनी मनोकामनाओं के लिए प्रार्थना करते हैं.

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष में नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. आज यानि 9 अक्टूबर को तीसरा नवरात्रि है. आज के दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. मां चंद्रघंटा को राक्षसों का वध करने वाली देवी कहा जाता है. मां चंद्रघंटा के माथे पर घंटे के आकार की अर्धचंद्र सुशोभित है और इसलिए इन्हें मां चंद्रघंटा के नाम से पूजा जाता है. मां चंद्रघंटा सिंह पर विराजमान हैं. और इनकी 10 भुजाएं हैं. कहा जाता है कि मां चंद्रघंटा की भक्तिभाव से पूजा करने से मां खुश होकर अपनी कृपा बरसाती हैं.

नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा

मां चंद्रघंटा की पूजा का महत्व
हिंदू शास्त्रों के अनुसार मां चंद्रघंटा के दस हाथ हैं. इनके चार हाथों में कमल का फूल, धनुष, माला और तीर हैं. पांचवें हाथ में अभय मुद्रा है. जबकि अन्य चार हाथों में त्रिशूल, गदा, कमंडल और तलवार है. दसवां हाथ वरद मुद्रा में रहता है. मां चंद्राघंटा भक्तों का कल्याण करती हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.

पूजा- विधि

  • सुबह उठकर स्नान करने के बाद पूजा के स्थान पर गंगाजल डालकर उसकी शुद्धि करें.
  • घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
  • मां दुर्गा का गंगा जल से अभिषेक करें.
  • मां को अक्षत, सिन्दूर और लाल पुष्प अर्पित करें, प्रसाद के रूप में फल और मिठाई चढ़ाएं.
  • धूप और दीपक जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें और फिर मां की आरती करें.
  • मां को भोग भी लगाएं.

मान्यता है कि मां चंद्रघंटा की पूजा में विशेष प्रकार का भोगा चढ़ाया जाता है. मां को मीठी खीर बेहद प्रिय है और इस दिन पूजा में गाय के दूध से बनी खीर का भोग लगाएं. इससे मां प्रसन्न होंगी और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाएंगी. यह भी कहा जाता है​ कि यदि इस दिन कन्याओं को खीर, हलवा या मिठाई ​खिलाई जाए तो मां प्रसन्न होती हैं.

इसे भी पढ़ें-Sharadiya Navratri 2021: नवरात्रि के दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें पूजा विधि

वाराणसी में नवरात्रि के तीसरे दिन मंदिरों में उमड़ी भीड़
शिव की नगरी काशी में शक्ति की आराधना भी श्रद्धा भाव से की जाती है. नवरात्रि के नौ दिन पर अलग-अलग देवियों के दर्शन किए जाते हैं. वाराणसी में अलग-अलग मंदिर स्थापित है. पवित्र देव के नौ दिनों तक लोग विभिन्न मंदिरों में जाकर दर्शन पूजन करते हैं. आज नवरात्रि की तीसरे दिन चंद्रघंटा देवी के पूजन का विधान है. देवी पुराण के अनुसार देवी दुर्गा के तृतीय स्वरूप को भी चंद्रघंटा के नाम से जाना जाता है. देवी के चंद्रघंटा स्वरूप का ध्यान करने से भक्तों का लोक और परलोक दोनों में व्यापक स्तर पर सुधार आ जाता है. मान्यता है काशी में देवी चंद्रघंटा का जो मंदिर है वह चौक क्षेत्र में स्थित है.

नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा
नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा

मां चंद्रघंटा के मंगला आरती के साथ
भक्तों के दर्शन पूजन का क्रम शुरू हो गया. सूर्य उदय के साथ ही घंटों लाइन में लगकर भक्तों ने मां चंद्रघंटा का दर्शन किया. अपने भक्ति भाव से नारियल, चुनरी, माला फूल, फल, मीठा अर्पण किया और मां से विशेष प्रार्थना किया. मंडी परिषद में हर हर महादेव के साथ चंद्रघंटा मां के जयकारे के नारे लगे.

वैभव योगेश्वर ने बताया आज नवरात्र का तीसरा दिन है. आज मां चंद्रघंटा का दर्शन पूजन का विधान है. प्रथम शैलपुत्री द्वितीय ब्रह्मचारिणी तृतीय चंद्रघंटा मां चंद्रघंटा देवी का स्वरूप स्वर्ण के समान चमकीला है. मां के मस्तक पर अर्धचंद्र विराजित है. मां के दसों भुजाओं में अस्त्र शास्त्र एवं घंटियां हैं.

काशी में विशेष महत्व
काशी में मां चंद्रघंटा की विशेष मान्यता यह है यहां जब भी किसी के प्राण निकलते हैं. उसका अंतिम समय होता है. मां उनके कंठ में विराज कर अपने घंटी के ध्वनि के नाद से उनको मोक्ष प्रदान करवाती है. प्रत्येक नवरात्रि के तीसरे दिन भारी संख्या में भक्त मां के दर्शन करने के लिए आते हैं. बनारस ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी आते हैं. अपने श्रद्धा भाव से मां को नारियल चुनरी वाला फल का भोग लगाते हैं. भक्तों की सभी मनोकामना को पूर्ण करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.