ETV Bharat / state

प्रयागराज में बही विकास की गंगा, कई योजनाओं का मिला लाभ - प्रयागराज का विकास

प्रयागराज को योगी सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान कई सौगात दी हैं. शहर में चार रेलवे ओवरब्रिज के साथ ही एक फ्लाईओवर बनकर तैयार हो चुका है. सड़कों पर जाम से निजात मिली है. लोगों का कहना है कि कई विकास कार्य हुए हैं.

प्रयागराज
प्रयागराज
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 4:34 PM IST

प्रयागराजः योगी सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान संगम नगरी यानी प्रयागराज को कई सौगात दी हैं. शहर में चार रेलवे ओवरब्रिज के साथ ही एक फ्लाईओवर बनकर तैयार हो चुका है. शहर में अभी भी तीन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके साथ ही कुम्भ मेले से पहले शहर में चारों तरफ विकास की गंगा बही है, जिसके तहत पूरे जिले में हुए विकास कार्य सड़कों पर भी दिख रहे हैं. इसके साथ ही माफियाओं के खिलाफ भी अभियान चल रहा है.

जाम से मुक्ति, बने चार आरओबी
योगी सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में संगम नगरी का कायाकल्प करने का कार्य किया है. प्रयागराज को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए शहर में ही चार आरओबी बनवाए जा चुके हैं. इसके साथ ही हाईकोर्ट के सामने एक फ्लाईओवर का भी निर्माण कर यातायात को सुगम बनाया गया है. अभी भी बक्शी बांध गल्ला बाजार और बेगम बाजार धूमनगंज में आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके साथ ही जिले में 6 डॉट पुलों का चौड़ीकरण करने के साथ ही सड़कों का निर्माण पूरे जिले में करवाया गया है. वहीं प्रयागराज में सिविल एयरपोर्ट का निर्माण करवाने के साथ ही दिल्ली, मुम्बई, पुणे, बेंगलुरू समेत कई शहरों के लिए उड़ान सेवा भी शुरू की गई. शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी कई कार्य किए गए हैं. उसी के तहत जिले को विधि विश्वविद्यालय की सौगात मिलने के साथ ही 100 बेड के अस्पताल की सौगात भी मिली है.

चार सालों में अवस्थापना के तहत हुए मुख्य कार्य
2447 करोड़ की लागत से हंडिया प्रयागराज से राजा तालाब वाराणसी तक 6 लेन की सड़क निर्माण व चौड़ीकरण का कार्य
150 करोड़ से बमरौली एयरपोर्ट न्यू टर्मिनल की शुरुआत
112.45 करोड़ से हाईकोर्ट में 30 कोर्ट रूम व 20 चेम्बर का निर्माण
106.70 करोड़ से हाईकोर्ट के सामने फ्लाईओवर का निर्माण
62.56 करोड़ से नारीबारी कोरांव मार्ग पर टोंस नदी पर पुल का निर्माण
33.59 करोड़ से ऊँचडीह मेजा में आरओबी का निर्माण
22.36 करोड़ की लागत से मिर्जापुर सिरसा मार्ग पर आरओबी का निर्माण
20.72 करोड़ की लागत से करछना भीरपुर में आरओबी का निर्माण
25.15 करोड़ की लागत से मेजा भीरपुर में आरओबी का निर्माण
28.45 करोड़ की लागत से धूमनगंज भगवत पुर में आरओबी का निर्माण
43.12 करोड़ की लागत से बक्शी बांध पर आरओबी का निर्माण
24.27 करोड़ की लागत से लूकरगंज में आरओबी का निर्माण
24.81 करोड़ की लागत से एमएनएनआईटी आरओबी का निर्माण
33.72 करोड़ की लागत से नैनी रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज का निर्माण
32.82 करोड़ की लागत से रामबाग में आरओबी का निर्माण

245.54 करोड़ की लागत से 102 ग्रामीण पाइप्ड पेयजल परियोजनाओं का निर्माण
54.60 करोड़ की लागत से सिविल कोर्ट के लिए निर्माण कार्य
16.54 करोड़ की लागत से जनपद न्यायालय में अधिवक्ता चेम्बर ए बी सी का निर्माण
6.81करोड़ की लागत जनपद न्यायालय में कैंटीन लाइब्रेरी गार्डरूम और पम्प हाउस का निर्माण
9.64 करोड़ की लागत से जनपद न्यायालय में 4 फ़ैमिली कोर्ट का निर्माण
41.08 करोड़ की लागत से फाफामऊ में विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण
22.84 करोड़ की लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक फाफामऊ का निर्माण
7.21 करोड़ की लागत से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का सोरांव में निर्माण
5.56 करोड़ की लागत से ईवीएम भंडारण गोदाम का निर्माण
16.62 करोड़ की लागत से तीन नए बने ब्लॉक में दफ्तरों व आवास का निर्माण
6.7 करोड़ की लागत से झूसी थाने में 200 व्यक्तियों की क्षमता वाले बहुमंजिला बैरक का निर्माण
5.1 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर कोटवा का निर्माण
9.59 करोड़ की लागत से राजकीय महिला महाविद्यालय फूलपुर का निर्माण
7.75 करोड़ की लागत से मेजा में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण
16.91 करोड़ों की लागत से समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय मेजा का निर्माण
6.84 करोड़ की लागत से छतनाग से छिबैया मार्ग पर स्थित नाले हेतु पहुंच मार्ग का निर्माण
8 दशमलव 83 करोड़ की लागत से राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं हॉस्पिटल का हंडिया में निर्माण
20.46 करोड़ की लागत से चतुर्थ एवं 42 वी वाहिनी पीएसी में दो सौ व्यक्ति की क्षमता वाले बैरक का निर्माण
10.12 करोड़ की लागत से धूमनगंज पीपल गांव मार्ग पर ससुर खदेरी नदी सेतु पहुंच मार्ग का निर्माण
12.44 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज में पुस्तकालय परीक्षा हाल लेक्चर थिएटर का निर्माण
6.91 करोड़ की लागत से निरीक्षण भवन ड्रमंड रोड में शूट्स का निर्माण
18.46 करोड़ की लागत से लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण
6.49 करोड़ की लागत से कांटी गांव में पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक की स्थापना
6.45 करोड़ की लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक रेरा का बारा में निर्माण
9.51 करोड़ की लागत से कोरांव में आईटीआई का निर्माण
12.31 करोड़ की लागत से एसआरएन हॉस्पिटल में बीएससी नर्सिंग कॉलेज के निर्माण
नोट इन सभी विकास कार्य में से कई पूरे हो चुके है जबकि कइयों का कार्य अभी चल रहा है.

दूसरी योजनाओं के जरिए भी जनता को मिल रहा है लाभ
प्रदेश सरकार की तरफ से तमाम योजनाओं के जरिये भी लाभार्थियों को निरंतर लाभ दिया जा रहा है. समाज कल्याण विभाग की तरफ से 2380 जोड़ों की शादी करवाई गई. कन्या सुमंगला योजना के तहत 37633 कन्याओं को लाभ मिला. शादी योजना के तहत 3734 परिवार को अनुदान दिया गया.

शौचालय का निर्माण
स्वच्छ भारत मिशन के तहत 480831 शौचालय का निर्माण करवाया गया.स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 1317 महिला एवं बाल सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया.साथ ही ग्राम पंचायतों के 695 भवनों का निर्माण करवाया गया.जबकि 2324 संपत्तियों का कल्याकल्प भी करवाया गया है.

जरूरतमंदों को दिए गए आवास व अन्य सुविधाएं
प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण इलाकों के जरूरत मंद लोगों को आवास की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी इलाकों में रहने वाले 7412 लोग लाभान्वित हुए. जबकि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1613 लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवायी गई. जबकि प्रधामनंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 30609 लोग आवास योजना से लाभान्वित हुए हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत अब तक 10364 स्वयं सहायता समूहों का गठन करके 1124004 महिलाओं को उससे जोड़कर समूह के जरिए लाभान्वित किया गया. वहीं 25 हजार 915 दिव्यांगों को भरण पोषण अनुदान दिया गया. 2666 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किये गए. 32 दिव्यांगों को दुकान निर्माण संचालन के लिए ऋण उपलब्ध करवाया गया. जबकि 22 दिव्यांगों को शादी करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी गई.

इसे भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2021: विकास की आस देखता कुशीनगर का ये गांव


प्रयागराज में कुम्भ 2019 के आयोजन से पहले पूरे शहर में विकास कार्य करवाए गए थे. इसके तहत सड़कों, चौराहों के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य भी किया गया था. इसके अलावा अभी भी नगर निगम, एडीए, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पर्यटन विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग समेत सभी विभाग के अलग अलग योजनाओं के तहत जनहित से जुड़े कार्य लगातार करवाए जा रहे हैं.

प्रयागराजः योगी सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान संगम नगरी यानी प्रयागराज को कई सौगात दी हैं. शहर में चार रेलवे ओवरब्रिज के साथ ही एक फ्लाईओवर बनकर तैयार हो चुका है. शहर में अभी भी तीन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके साथ ही कुम्भ मेले से पहले शहर में चारों तरफ विकास की गंगा बही है, जिसके तहत पूरे जिले में हुए विकास कार्य सड़कों पर भी दिख रहे हैं. इसके साथ ही माफियाओं के खिलाफ भी अभियान चल रहा है.

जाम से मुक्ति, बने चार आरओबी
योगी सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में संगम नगरी का कायाकल्प करने का कार्य किया है. प्रयागराज को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए शहर में ही चार आरओबी बनवाए जा चुके हैं. इसके साथ ही हाईकोर्ट के सामने एक फ्लाईओवर का भी निर्माण कर यातायात को सुगम बनाया गया है. अभी भी बक्शी बांध गल्ला बाजार और बेगम बाजार धूमनगंज में आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके साथ ही जिले में 6 डॉट पुलों का चौड़ीकरण करने के साथ ही सड़कों का निर्माण पूरे जिले में करवाया गया है. वहीं प्रयागराज में सिविल एयरपोर्ट का निर्माण करवाने के साथ ही दिल्ली, मुम्बई, पुणे, बेंगलुरू समेत कई शहरों के लिए उड़ान सेवा भी शुरू की गई. शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी कई कार्य किए गए हैं. उसी के तहत जिले को विधि विश्वविद्यालय की सौगात मिलने के साथ ही 100 बेड के अस्पताल की सौगात भी मिली है.

चार सालों में अवस्थापना के तहत हुए मुख्य कार्य
2447 करोड़ की लागत से हंडिया प्रयागराज से राजा तालाब वाराणसी तक 6 लेन की सड़क निर्माण व चौड़ीकरण का कार्य
150 करोड़ से बमरौली एयरपोर्ट न्यू टर्मिनल की शुरुआत
112.45 करोड़ से हाईकोर्ट में 30 कोर्ट रूम व 20 चेम्बर का निर्माण
106.70 करोड़ से हाईकोर्ट के सामने फ्लाईओवर का निर्माण
62.56 करोड़ से नारीबारी कोरांव मार्ग पर टोंस नदी पर पुल का निर्माण
33.59 करोड़ से ऊँचडीह मेजा में आरओबी का निर्माण
22.36 करोड़ की लागत से मिर्जापुर सिरसा मार्ग पर आरओबी का निर्माण
20.72 करोड़ की लागत से करछना भीरपुर में आरओबी का निर्माण
25.15 करोड़ की लागत से मेजा भीरपुर में आरओबी का निर्माण
28.45 करोड़ की लागत से धूमनगंज भगवत पुर में आरओबी का निर्माण
43.12 करोड़ की लागत से बक्शी बांध पर आरओबी का निर्माण
24.27 करोड़ की लागत से लूकरगंज में आरओबी का निर्माण
24.81 करोड़ की लागत से एमएनएनआईटी आरओबी का निर्माण
33.72 करोड़ की लागत से नैनी रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज का निर्माण
32.82 करोड़ की लागत से रामबाग में आरओबी का निर्माण

245.54 करोड़ की लागत से 102 ग्रामीण पाइप्ड पेयजल परियोजनाओं का निर्माण
54.60 करोड़ की लागत से सिविल कोर्ट के लिए निर्माण कार्य
16.54 करोड़ की लागत से जनपद न्यायालय में अधिवक्ता चेम्बर ए बी सी का निर्माण
6.81करोड़ की लागत जनपद न्यायालय में कैंटीन लाइब्रेरी गार्डरूम और पम्प हाउस का निर्माण
9.64 करोड़ की लागत से जनपद न्यायालय में 4 फ़ैमिली कोर्ट का निर्माण
41.08 करोड़ की लागत से फाफामऊ में विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण
22.84 करोड़ की लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक फाफामऊ का निर्माण
7.21 करोड़ की लागत से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का सोरांव में निर्माण
5.56 करोड़ की लागत से ईवीएम भंडारण गोदाम का निर्माण
16.62 करोड़ की लागत से तीन नए बने ब्लॉक में दफ्तरों व आवास का निर्माण
6.7 करोड़ की लागत से झूसी थाने में 200 व्यक्तियों की क्षमता वाले बहुमंजिला बैरक का निर्माण
5.1 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर कोटवा का निर्माण
9.59 करोड़ की लागत से राजकीय महिला महाविद्यालय फूलपुर का निर्माण
7.75 करोड़ की लागत से मेजा में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण
16.91 करोड़ों की लागत से समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय मेजा का निर्माण
6.84 करोड़ की लागत से छतनाग से छिबैया मार्ग पर स्थित नाले हेतु पहुंच मार्ग का निर्माण
8 दशमलव 83 करोड़ की लागत से राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं हॉस्पिटल का हंडिया में निर्माण
20.46 करोड़ की लागत से चतुर्थ एवं 42 वी वाहिनी पीएसी में दो सौ व्यक्ति की क्षमता वाले बैरक का निर्माण
10.12 करोड़ की लागत से धूमनगंज पीपल गांव मार्ग पर ससुर खदेरी नदी सेतु पहुंच मार्ग का निर्माण
12.44 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज में पुस्तकालय परीक्षा हाल लेक्चर थिएटर का निर्माण
6.91 करोड़ की लागत से निरीक्षण भवन ड्रमंड रोड में शूट्स का निर्माण
18.46 करोड़ की लागत से लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण
6.49 करोड़ की लागत से कांटी गांव में पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक की स्थापना
6.45 करोड़ की लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक रेरा का बारा में निर्माण
9.51 करोड़ की लागत से कोरांव में आईटीआई का निर्माण
12.31 करोड़ की लागत से एसआरएन हॉस्पिटल में बीएससी नर्सिंग कॉलेज के निर्माण
नोट इन सभी विकास कार्य में से कई पूरे हो चुके है जबकि कइयों का कार्य अभी चल रहा है.

दूसरी योजनाओं के जरिए भी जनता को मिल रहा है लाभ
प्रदेश सरकार की तरफ से तमाम योजनाओं के जरिये भी लाभार्थियों को निरंतर लाभ दिया जा रहा है. समाज कल्याण विभाग की तरफ से 2380 जोड़ों की शादी करवाई गई. कन्या सुमंगला योजना के तहत 37633 कन्याओं को लाभ मिला. शादी योजना के तहत 3734 परिवार को अनुदान दिया गया.

शौचालय का निर्माण
स्वच्छ भारत मिशन के तहत 480831 शौचालय का निर्माण करवाया गया.स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 1317 महिला एवं बाल सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया.साथ ही ग्राम पंचायतों के 695 भवनों का निर्माण करवाया गया.जबकि 2324 संपत्तियों का कल्याकल्प भी करवाया गया है.

जरूरतमंदों को दिए गए आवास व अन्य सुविधाएं
प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण इलाकों के जरूरत मंद लोगों को आवास की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी इलाकों में रहने वाले 7412 लोग लाभान्वित हुए. जबकि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1613 लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवायी गई. जबकि प्रधामनंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 30609 लोग आवास योजना से लाभान्वित हुए हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत अब तक 10364 स्वयं सहायता समूहों का गठन करके 1124004 महिलाओं को उससे जोड़कर समूह के जरिए लाभान्वित किया गया. वहीं 25 हजार 915 दिव्यांगों को भरण पोषण अनुदान दिया गया. 2666 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किये गए. 32 दिव्यांगों को दुकान निर्माण संचालन के लिए ऋण उपलब्ध करवाया गया. जबकि 22 दिव्यांगों को शादी करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी गई.

इसे भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2021: विकास की आस देखता कुशीनगर का ये गांव


प्रयागराज में कुम्भ 2019 के आयोजन से पहले पूरे शहर में विकास कार्य करवाए गए थे. इसके तहत सड़कों, चौराहों के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य भी किया गया था. इसके अलावा अभी भी नगर निगम, एडीए, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पर्यटन विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग समेत सभी विभाग के अलग अलग योजनाओं के तहत जनहित से जुड़े कार्य लगातार करवाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.