प्रयागराज : संगमनगरी में दबंगों की दबंगई लगातार जारी है. ताजा मामला ग्राम पंचायत सोनाई से प्रकाश में आया है. जहां दबंगों ने पहले एक 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को जला दिया. जब गांव के ही एक व्यक्ति ने मना किया तो उसके घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसके बाद अगल-बगल के लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए रामनगर सीएचसी में भर्ती कराया है. जहां घायल युवक का इलाज जारी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले रमेश चंद्र पटेल, दीपक पटेल, मनीष कुमार और मुकलेश कुमार की विजय शंकर पटेल पुत्र राजबली से आपसी रंजिश को लेकर लड़ाई काफी समय से चली आ रही है. ऐसे में रविवार की शाम दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद गांव के दबंगों ने नंगा तार फेंककर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जला दिया. जब विजय शंकर पटेल ने इसका विरोध किया, तो चारों के परिवार वाले भी लाठी-डंडा लेकर विजय शंकर के दरवाजे पर पहुंच गये. फिर उसके घर में घुसकर विजय शंकर पटेल को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया.
गांव के लोगों ने बताया कि दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई की है. जिससे उसको गंभीर चोटे आई हैं. दूसरी तरफ घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद बेहोशी की हालत में घायल युवक को एंबुलेंस से रामनगर अस्पताल भेजा गया. हालत ज्यादा खराब होने के बाद सोमवार को 12 बजे दिन में घायल विजय शंकर को स्वरूपरानी के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया किया है. जिसमें रमेश चंद्र पुत्र गामा, दीपक और मनीष कुमार पुत्रगण गिरजा शंकर और मुकलेस पुत्र अमृतलाल पटेल नामजद किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.