प्रयागराज : जिला निर्वाचन आयोग ने ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज कर दिया है. वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी ने जानबूझ कर नामांकन रद्द करने का आरोप लागाया है. पार्टी का कहना है कि उनके अध्यक्ष सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं, इसलिए ऐसा किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
- जिला निर्वाचन आयोग ने जिले की दोनों सीटों पर सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया है.
- प्रत्याशी शिव कुमार प्रजापति का कहना है कि अगर नामांकन पत्र में कोई कमी थी तो आयोग को उसे जमा ही नहीं करना चाहिए था.
- नामांकन पत्र रद्द करने से पहले चुनाव आयोग ने प्रत्याशी को एक बार भी सुचित नहीं किया.
- 10 प्रस्तावक होने के बावजूद निरस्त किया गया फॉर्म.
- पार्टी के दोनों प्रत्याशियों का नामांकन जानबूझ कर रद्द किया गया है.
- पार्टी प्रत्याशी ने कहा कि हमारे अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं. इसलिए ऐसा किया किया गया है.
- सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से डरकर बीजेपी ऐसा कर रही है.
- जिला निर्वाचन आयोग ने खारिज पत्र को वापस नहीं लिया तो उनके खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे.
- नामांकन पत्र में दोनों नंबर लिखे होने के बावजूद बिना कोई सूचना दिए फॉर्म को निरस्त कर दिया गया.
प्रस्तावक का निर्वाचन कार्ड नहीं हुआ मैच
दस प्रस्तावक में से एक का वोटर आईडी कार्ड निर्वाचन आयोग की लिस्ट में मैच नहीं किया. इसलिए नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया है. मेरा प्रस्तावक पिछले कई सालों से उसी वोटर आईडी कार्ड से वोट करता आया है.
- शिव कुमार प्रजापति, पार्टी प्रत्याशी
जिस प्रकार सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सरकार में रहते हुए गरीब जनता और पिछड़े वर्ग के लोगों को लेकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. उसी को लेकर सरकार ने जिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारियों के ऊपर दबाव बनाकर पर्चा खारिज कराने का काम किया है.
- जिलाध्यक्ष, सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी