ETV Bharat / state

योगी सरकार के खौफ से बाहुबली विधायक तुड़वा रहे बिल्डिंग का अवैध हिस्सा

उत्तर प्रदेश के बाहुबली और माफियाओं के मन में यूपी की योगी सरकार का खौफ साफ दिखने लगा है. योगी सरकार की सख्ती का ही असर है कि भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा प्रयागराज में बने अपने शॉपिंग कांप्लेक्स के अवैध हिस्से को खुद मजदूर लगवाकर गिरवा रहे हैं.

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 5:48 AM IST

तुड़वा रहे बिल्डिंग का अवैध हिस्सा
तुड़वा रहे बिल्डिंग का अवैध हिस्सा

प्रयागराजः अल्लापुर इलाके में विधायक विजय मिश्रा ने कई सालों पहले बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत बनवायी थी. विधायक की बहुमंजिला इमारत को अवैध बताते हुए गिराने की नोटिस जारी की गयी थी, जिसके बाद विधायक विजय मिश्रा के परिवार वाले ध्वस्तीकरण के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट गए थे. हाईकोर्ट ने पीडीए को बिल्डिंग गिराने से रोकते हुए बाहुबली विधायक को राहत दे दी थी. इसके बाद विधायक की तरफ से बिल्डिंग के अवैध बताए जा रहे हिस्से को गिरवाने का काम शुरू कर दिया है.

विधायक तुड़वा रहे बिल्डिंग का अवैध हिस्सा.

विकास प्राधिकरण ने जारी की थी नोटिस
भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने कई सालों पहले प्रयागराज के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर इलाके में पुलिस बूथ चौराहे के पास 4 मंजिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया था. सालों पहले बनवाए गए इस इमारत में कई दुकानों के साथ ही छात्रों के रहने के लिए लॉज भी बनवाया गया था, लेकिन पिछले दिनों प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने विजय मिश्रा के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को नियम विरुद्ध निर्माण बताते हुए उसे गिराने का नोटिस जारी कर दिया.

हाईकोर्ट से मिली थी राहत
इसी दौरान पीडीए की टीम ने विधायक विजय मिश्रा के आलीशान बंगले को भी अवैध निर्माण घोषित करते हुए गिरा दिया, जिसके बाद विधायक के परिवार वालों ने शॉपिंग कॉम्पलेक्स को गिराए जाने के प्रयागराज विकास प्राधिकरण के नोटिस के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण को विधायक के बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को न गिराने का आदेश दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने विधायक को यह मौका दिया था कि वह शॉपिंग कॉपलेक्स के अवैध निर्माण को निश्चित समय के अंदर खुद से गिरवा लें.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इलाहाबाद हाईकोर्ट से शुरुआती राहत मिलते ही विधायक की तरफ से हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर खुद से बिल्डिंग गिराए जाने की बात कही गयी. उसी के तहत विधायक विजय मिश्रा की तरफ से बहुमंजिला इमारत के ऊपरी अवैध घोषित मंजिलों को गिराने का काम शुरू कर दिया गया है. कांट्रेक्टर शंभु नाथ गुप्ता द्वारा अवैध हिस्से को गिराए जाने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे कि बिल्डिंग को गिरा रहे मजदूरों के साथ ही उधर से गुजर रहे राहगीरों को भी किसी तरह का नुकसान न हो.

प्रयागराजः अल्लापुर इलाके में विधायक विजय मिश्रा ने कई सालों पहले बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत बनवायी थी. विधायक की बहुमंजिला इमारत को अवैध बताते हुए गिराने की नोटिस जारी की गयी थी, जिसके बाद विधायक विजय मिश्रा के परिवार वाले ध्वस्तीकरण के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट गए थे. हाईकोर्ट ने पीडीए को बिल्डिंग गिराने से रोकते हुए बाहुबली विधायक को राहत दे दी थी. इसके बाद विधायक की तरफ से बिल्डिंग के अवैध बताए जा रहे हिस्से को गिरवाने का काम शुरू कर दिया है.

विधायक तुड़वा रहे बिल्डिंग का अवैध हिस्सा.

विकास प्राधिकरण ने जारी की थी नोटिस
भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने कई सालों पहले प्रयागराज के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर इलाके में पुलिस बूथ चौराहे के पास 4 मंजिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया था. सालों पहले बनवाए गए इस इमारत में कई दुकानों के साथ ही छात्रों के रहने के लिए लॉज भी बनवाया गया था, लेकिन पिछले दिनों प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने विजय मिश्रा के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को नियम विरुद्ध निर्माण बताते हुए उसे गिराने का नोटिस जारी कर दिया.

हाईकोर्ट से मिली थी राहत
इसी दौरान पीडीए की टीम ने विधायक विजय मिश्रा के आलीशान बंगले को भी अवैध निर्माण घोषित करते हुए गिरा दिया, जिसके बाद विधायक के परिवार वालों ने शॉपिंग कॉम्पलेक्स को गिराए जाने के प्रयागराज विकास प्राधिकरण के नोटिस के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण को विधायक के बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को न गिराने का आदेश दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने विधायक को यह मौका दिया था कि वह शॉपिंग कॉपलेक्स के अवैध निर्माण को निश्चित समय के अंदर खुद से गिरवा लें.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इलाहाबाद हाईकोर्ट से शुरुआती राहत मिलते ही विधायक की तरफ से हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर खुद से बिल्डिंग गिराए जाने की बात कही गयी. उसी के तहत विधायक विजय मिश्रा की तरफ से बहुमंजिला इमारत के ऊपरी अवैध घोषित मंजिलों को गिराने का काम शुरू कर दिया गया है. कांट्रेक्टर शंभु नाथ गुप्ता द्वारा अवैध हिस्से को गिराए जाने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे कि बिल्डिंग को गिरा रहे मजदूरों के साथ ही उधर से गुजर रहे राहगीरों को भी किसी तरह का नुकसान न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.