प्रयागराजः गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की अवैध कमाई से अर्जित की गयी संपत्तियों पर कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी के तहत संगम नगरी में बुधवार को बाहुबली की तीन संपत्तियों को कुर्क किया गया. 76 करोड़ रुपये की कीमत वाली 12 बीघे जमीन को कुर्क करने के साथ ही उसे एसडीएम और थाना प्रभारी की निगरानी में सौंप दिया गया है.
प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की 76 करोड़ रुपये की 3 संपत्तियों को ढोल-नगाड़ा बजाकर मुनादी करवाते हुए कुर्क किया. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्की की यह कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक माफिया अतीक अहमद ने गुंडई के बल पर अवैध तरीके से धन अर्जित करके इन संपत्तियों को बनाया था. कुर्क की गई संपत्तियों में से दो अतीक अहमद की अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन और एक अतीक अहमद के नाम पर दर्ज है.
पढ़ेंः अतीक अहमद का 24 करोड़ का प्लॉट पुलिस ने किया कुर्क
तीन में से दो संपत्तियां कौशांबी जिले के थाना क्षेत्र में थी, जबकि एक प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में थी. प्रयागराज पुलिस की टीम ने इन तीनों प्रॉपर्टी को कुर्क करके माफिया के आर्थिक साम्राज्य पर वार किया है. पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत तीनों संपत्तियों को कुर्क करते हुए नोटिस बोर्ड लगाकर अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही प्रॉपर्टी को देखरेख के लिए इलाके के एसडीएम और थाना प्रभारी को सौंप दिया है. बता दें कि 2 हफ्ते पहले पुरामुफ्ती इलाके में माफिया अतीक अहमद की 24 करोड़ की एक संपत्ति को प्रयागराज पुलिस ने कुर्क किया था.
पढ़ेंः योगी सरकार की दहशत से अतीक अहमद का बेटा उमर सरेंडर करने पहुंचा कोर्ट