ETV Bharat / state

माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर ने 90 बीघा जमीन पर की अवैध प्लाटिंग, तीन के खिलाफ मुकदमा - अवैध प्लाटिंग

Illegal Plating in Prayagraj : नियमों के विपरीत प्लॉटिंग करके जमीन बेचने के आरोप में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने तीन नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 7:29 AM IST

प्रयागराज: नियमों के विपरीत प्लॉटिंग करके जमीन बेचने के आरोप में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) के अवर अभियंता की तहरीर पर एयरपोर्ट थाने में तीन नामजद व अज्ञात बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने 90 बीघा से अधिक जमीन पर नियमों के विपरीत प्लॉटिंग कर रखी है.

जिसको लेकर नोटिस जारी करने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया. साथ ही रोक के बावजूद प्लॉटिंग जारी रखी गई. PDA की तरफ से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. तीन नामजद बिल्डरों में माफिया अतीक अहमद के करीबी का नाम भी शामिल है. जिसके यहां ईडी भी माफिया कनेक्शन की वजह से छापेमारी कर चुकी है.

प्रयागराज में 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस और ईडी के साथ ही अन्य जांच एजेंसियों ने भी जांच शुरू कर दी थी. उसी दौरान कई बिल्डरों के अतीक अहमद से कनेक्शन सामने आए थे. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नियमों के विपरीत प्लॉटिंग करके जमीन बेचने के आरोप में तीन नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

बिल्डर के अतीक गैंग से रिश्ते और कारोबार में हिस्सेदारी होने की जानकारी मिलने के बाद जांच एजेंसियों ने पड़ताल शुरू कर दी थी. उस वक्त शहर के कई बड़े बिल्डरों और कॉन्ट्रैक्टर के यहां ईडी ने भी छापेमारी की थी. उसमें प्रयागराज का बिल्डर अतुल द्विवेदी भी शामिल था. पीडीए अवैध तरीके से प्लॉटिंग करने वाले जिन बिल्डरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, उसमें अतुल का नाम भी शामिल है.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता अनिल कुमार की तरफ से दी गई तहरीर में बिल्डर अतुल द्विवेदी, अजीत विक्रम पांडेय और मधुकर मिश्रा के साथ ही अज्ञात बिल्डर शामिल हैं. छह दिसम्बर को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अतुल द्विवेदी, अजीत पांडेय और मधुकर मिश्रा के साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

तहरीर में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने रोक लगाने के बाद भी प्लॉटिंग जारी रखी. इसी के साथ पीडीए की तरफ से दिए गए नोटिस के बाद भी आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पीडीए की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है. साथ ही उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच करने की मांग की है. पीडीए की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक को आदर्श मानने वाले ने गैंग बनाकर जमीनों पर किया कब्जा, सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

प्रयागराज: नियमों के विपरीत प्लॉटिंग करके जमीन बेचने के आरोप में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) के अवर अभियंता की तहरीर पर एयरपोर्ट थाने में तीन नामजद व अज्ञात बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने 90 बीघा से अधिक जमीन पर नियमों के विपरीत प्लॉटिंग कर रखी है.

जिसको लेकर नोटिस जारी करने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया. साथ ही रोक के बावजूद प्लॉटिंग जारी रखी गई. PDA की तरफ से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. तीन नामजद बिल्डरों में माफिया अतीक अहमद के करीबी का नाम भी शामिल है. जिसके यहां ईडी भी माफिया कनेक्शन की वजह से छापेमारी कर चुकी है.

प्रयागराज में 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस और ईडी के साथ ही अन्य जांच एजेंसियों ने भी जांच शुरू कर दी थी. उसी दौरान कई बिल्डरों के अतीक अहमद से कनेक्शन सामने आए थे. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नियमों के विपरीत प्लॉटिंग करके जमीन बेचने के आरोप में तीन नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

बिल्डर के अतीक गैंग से रिश्ते और कारोबार में हिस्सेदारी होने की जानकारी मिलने के बाद जांच एजेंसियों ने पड़ताल शुरू कर दी थी. उस वक्त शहर के कई बड़े बिल्डरों और कॉन्ट्रैक्टर के यहां ईडी ने भी छापेमारी की थी. उसमें प्रयागराज का बिल्डर अतुल द्विवेदी भी शामिल था. पीडीए अवैध तरीके से प्लॉटिंग करने वाले जिन बिल्डरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, उसमें अतुल का नाम भी शामिल है.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता अनिल कुमार की तरफ से दी गई तहरीर में बिल्डर अतुल द्विवेदी, अजीत विक्रम पांडेय और मधुकर मिश्रा के साथ ही अज्ञात बिल्डर शामिल हैं. छह दिसम्बर को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अतुल द्विवेदी, अजीत पांडेय और मधुकर मिश्रा के साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

तहरीर में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने रोक लगाने के बाद भी प्लॉटिंग जारी रखी. इसी के साथ पीडीए की तरफ से दिए गए नोटिस के बाद भी आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पीडीए की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है. साथ ही उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच करने की मांग की है. पीडीए की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक को आदर्श मानने वाले ने गैंग बनाकर जमीनों पर किया कब्जा, सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.