प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की मॉनिटरिंग कमेटी ने उप्र बार काउंसिल के अध्यक्ष को पत्र लिखकर वकीलों की आर्थिक सहायता के लिए दो करोड़ रूपयों की मांग की है. हाईकोर्ट के आदेश पर बार एसोसिएशन की मॉनिटरिंग कमेटी गठित की गई है.
मॉनिटरिंग कमेटी ने सहायता के लिए प्राप्त आवेदनों का ब्यौरा सार्वजनिक किया है, जिसके तहत कुल 6876 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इलाहाबाद एडवोकेट क्लर्क वैलफेयर सोसाइटी की तरफ से 581 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन पर विचार किया जायेगा. इसकी जानकारी निवर्तमान महासचिव जेबी सिंह ने दी है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की ईटीवी भारत से खास बातचीत
प्राप्त आवेदनों में 5 वर्ष तक वकालत करने वाले वकीलों के 2154, 6-10 वर्ष की वकालत वाले वकीलों के 2199, 11-20 वर्ष की वकालत वाले वकीलों के 1209, 20 वर्ष से अधिक की वकालत वाले वकीलों के 296 आवेदन मिले हैं. 268 आवेदनों के वकीलों के एडवोकेट रोल नहीं हैं. कुल आवेदनों में से 750 आवेदन ई-मेल से मिले हैं, जिसके बाद आवेदनों की छंटनी का कार्य प्रारंभ हो गया है.