लखनऊ: सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व राज्यमंत्री डॉ. अरविंद राजभर ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद ने भारतीय संयुक्त पार्टी के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि समाज के कमजोर और पिछड़े वर्गों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है.
अरविंद राजभर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने कई योजनाएं लागू की हैं. जैसे आयुष्मान योजना में गरीबों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है. इसके साथ ही, बिना गारंटी के 5 लाख रुपये तक का कर्ज उपलब्ध कराने की बात की गई है. लेकिन आज भी गांवों और छोटे शहरों में रहने वाले कई लोग इन योजनाओं से वंचित हैं. राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य इन योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. बिजली की कमी से जूझ रहे गांवों के लिए सोलर पैनल और 75% सब्सिडी जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन इनका लाभ सभी को समान रूप से नहीं मिल पा रहा है.
अरविंद राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की नीतियां गरीबों और युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित हैं. राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी समाज के हर वर्ग को जोड़ने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इन योजनाओं के लाभार्थियों को जागरूक करें और सरकार से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान कराएं.
इस मौके पर पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक व अन्य पदाधिकारी ने अपने विचार साझा किए और समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
इसे भी पढ़ें-मुस्लिम समाज के भाजपा को वोट देने से आहत सपा ने संभल में कराया दंगाः अरविंद राजभर