प्रयागराज: शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर असुरों का संहार करने वाली, पापों का नाश करने वाली मां दुर्गा का वैश्विक महामारी कोरोना काल में स्वरूप भी बदला सा नजर आ रहा है. जिले के शास्त्री नगर दुर्गा बरवारी में मां दुर्गा महिषासुर की जगह कोरोनासुर का वध करती नजर आ रही हैं.
नवरात्र का पर्व देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन कोरोना महामारी के बीच किया जा रहा है. इसी कारण माहौल एकदम शांत हैं और दुर्गा पूजा पंडालों में भी भक्तों की संख्या बेहद कम नजर आ रही है. वहीं एहतियात बरतते हुए सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी सख्ती से किया जा रहा है. असुरों का संहार करने वाली मां दुर्गा का अवतार कोरोना काल में बदला हुआ सा नजर आ रहा है, जहां जिले स्थित शास्त्री नगर में बने पंडाल में मां दुर्गा महिषासुर की जगह कोरोनासुर का वध करती नजर आ रही हैं.
महिषासुर जो एक बुराई का प्रतीक है, जिसने सारी सृष्टि में हाहाकार मचा दिया था. उस महिषासुर राक्षस का वध करने के लिए मां दुर्गा स्वयं आईं और हम सबको उस राक्षस से मुक्ति दिलाई. इसी प्रकार कोरोना महामारी से हम परेशान हैं. हमारी जीवन शैली भी नष्ट भ्रष्ट होती चली जा रही है. हमने मां से निवेदन किया है कि मां इस कोरोना रूपी राक्षस से हम सब जनमानस को मुक्ति दिलाएं और इसका वध करें, जिससे सारा विश्व और समाज स्वस्थ हो और हमारी जीवन शैली को दोबारा से पटरी पर आ सके.
- राम प्रताप सिंह पीयूष, अध्यक्ष, दुर्गा पूजा कमेटी