प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना वायरस से निपटने लिए एक करोड़ रुपये अपनी विधायक निधि से खर्च किए जाने की घोषणा के अनुक्रम में संबंधित जिलाधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के लिए ये कदम उठाया है.
पढ़ें: सीएम योगी ने दी चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं, लोगों से की घर में रहकर अनुष्ठान करने की अपील
डिप्टी सीएम ने प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज और अन्य चिकित्सालयो हेतु 25लाख रुपये, जिला चिकित्सालय मैनपुरी हेतु 10 लाख रुपये, जनपद कानपुर में लाला लाजपत राय हॉस्पिटल (हैलेट) को 25 लाख रुपये, जिला चिकित्सालय कौशांबी हेतु 25 लाख रुपये और किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ और अन्य चिकित्सालयों के लिये 15 लाख रुपये दिए हैं. इसके सही प्रयोग संबंधित निर्देश जिलाधिकारियों को दिया गया है. साथ ही कहा गया कि इस धनराशि का उपयोग तत्काल जनहित में किया जाए.