उन्नाव/बरेली/ इटावा: प्रदेश के उन्नाव जिले के माखी क्षेत्र में गुरुवार को उन्नाव-हरदोई मार्ग पर चेतानखेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार रिंकू मिश्रा (35), उनकी पत्नी मालती (32) और बेटी आयुषी (6) को टक्कर मार दी. इस हादसे में रिंकू मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया. वहां इलाज के दौरान आयुषी ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
रिंकू मिश्रा, निवासी ग्राम परीपुरवा, थाना माधोगंज, जनपद हरदोई, अपने परिवार के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. चेतानखेड़ा गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि रिंकू मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.
सीओ सफीपुर अरविंद चौरसिया ने बताया कि आज माखी क्षेत्र में हादसे के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुर्घटना में शामिल कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बरेली में सड़क दुर्घटना, तीन युवकों की मौत: बरेली जिले के शीशगढ़ क्षेत्र में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हुआ. तीन युवक अनिल गुप्ता, जयचंद और सतीश चंद्र शर्मा शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार एक मिक्सर मशीन से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले की जांच कर रही है.
बहेड़ी क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शीशगढ़ थाना क्षेत्र के तीन लोग कार में सवार थे. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं जोगेन्द्र नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 40 घायल: बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार सिंह राठी ने कहा कि इटावा में बकेवर ओवरब्रिज पर आगरा-कानपुर हाईवे पर बकेवर ओवर ब्रिज पर दिल्ली से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस गुरुवार सुबह 5 बजे के करीब हाइवे पर ट्रेलर ट्रक से टकरा गई. इसमें बस चालक सहित 40 सवारियां घायल हो गईं. बस का चालक स्टेरिंग के बीच में फस गया था. काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को बाहर निकाला जा सका.
यह भी पढ़ें : अब नहीं चलेगी परिवहन विभाग के चेकिंग अधिकारियों की मनमानी, जीपीएस से लैस होंगे वाहन