ETV Bharat / state

लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा जल्द; डॉक्टर बोले- रोजाना 100 से ज्यादा आते हैं किडनी मरीज - DIALYSIS FACILITY LUCKNOW HOSPITAL

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा होने से मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा.

dialysis
dialysis (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 4:34 PM IST

लखनऊ: ऐसे मरीज जिनकी किडनी में दिक्कत है या किडनी खराब होती है, उन्हें डायलिसिस की आवश्यकता होती है. जिला अस्पतालों में डायलिसिस नहीं होने के कारण मरीजों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में एकमात्र डायलिसिस यूनिट है. इस अस्पताल के अलावा किसी अन्य अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा नहीं है. अब लोकबंधु अस्पताल में भी यह सुविधा होगी, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी.

लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में आगामी दिनों में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी. इसकी कवायद शुरू हो गई है. शासन को हमने लिखित तौर पर अवगत कराया है. इसकी आवश्यकता पड़ रही है. जल्द ही अस्पताल में डायलिसिस यूनिट उपलब्ध होगी. क्योंकि रोजाना यहां किडनी के 100 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं. ऐसे इन मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है. नतीजतन रेफर कर दिया जाता है.

लोगों ने कहा- अब होगी आसानी: विक्रांत कुमार ने बताया कि हम आशियाना के रहने वाले हैं. हमारे लिए लोकबंधु अस्पताल ही सबसे नजदीक है. यहां अच्छा इलाज भी होता है. पापा को डायलिसिस की जरूरत पड़ी तो केजीएमयू जाना पड़ गया. वहां मरीजों का अधिक लोड है. जिसके कारण डायलिसिस निर्धारित तिथि पर नहीं हो पाती है. अगर लोकबंधु अस्पताल में यह सुविधा हो जाती है तो सबसे अच्छी बात होगी.

लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा (Video Credit: ETV Bharat)

निजी अस्पतालों में डायलिसिस का अधिक शुल्क लगता है. वहीं, महिला कोमल वर्मा ने कहा कि यहां का स्टाफ बहुत अच्छा है. इलाज अच्छा होता है. डायलिसिस शुरू होने के बाद किडनी के मरीजों को फायदा होगा. पति के डायलिसिस के लिए हम लोहिया संस्थान में बार-बार दौड़ें है. बिल्कुल परेशान हो गए थे.

सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सिविल अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा नहीं है. क्योंकि, यह बहुत कम जगह में बना हुआ है. जगह कम होने के कारण हम यहां पर बहुत सारी सुविधाएं चाहते हुए भी नहीं कर पा रहे हैं. विधानसभा बगल में है. ज्यादातर वीआईपी मरीजों का दबाव रहता है. डायलिसिस के लिए मरीज को बलरामपुर अस्पताल में रेफर किया जाता है.

प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर होगी डायलिसिस: नवंबर से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर डायलिसिस यूनिट का संचालन किया जा रहा है. गुर्दे के गंभीर मरीजों को उनके जिले में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि मरीजों को डायलिसिस के लिए दूसरे जिलों तक दौड़ न लगानी पड़े.

गुर्दा मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मुहैया कराकर राहत प्रदान की जा रही है. स्वास्थ्य निदेशालय की डीजी हेल्थ डॉ. रतन पाल सिंह ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ने की दशा में आठ जनपदों में हीमोडायलिसिस बेड बढ़ाए जा रहे हैं.

डायलिसिस यूनिट में 109 बेड होंगे: बता दें कि कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकर नगर, हाथरस, फिरोजाबाद, गाजीपुर, महाराजगंज व लखीमपुर खीरी जिला चिकित्सालय में 71 बेड पर मरीजों की डायलिसिस हो रही है. एक बेड पर एक दिन में तीन से चार मरीजों की डायलिसिस हो रही है. मरीजों का दबाव लगातार बढ़ रहा है. इन जनपदों में करीब 38 बेड बढ़ाये जा रहे हैं.

डायलिसिस यूनिट में कुल 109 बेड होंगे. उन्होंने कहा कि गुर्दा मरीजों के बेहतर इलाज के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. जल्द से जल्द आठ जनपदों की डायलिसिस यूनिट में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जा सके. डायलिसिस यूनिट में पर्याप्त सफाई, आरओ सिस्टम को दुरुस्त रखनें का निर्देश दिया गया हैं.

40 से 50 मरीजों का होता है डायलिसिस: बलरामपुर अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ. एएन उस्मानी ने बताया कि पीपीपी मॉडल के तहत खुले डायलिसिस यूनिट का लाभ मरीजों को मिल रहा है. डायलिसिस यूनिट में रोजाना 40 से 50 मरीजों का डायलिसिस होता है. डायलिसिस के लिए अस्पताल में कोई शुल्क नहीं लगता है. अस्पताल में सभी सुविधा निशुल्क उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि गुर्दे से पीड़ित मरीजों की संख्या इन दिनों अस्पताल की ओपीडी में काफी आ रही है. अगर किसी मरीज की डायलिसिस शुरू हो जाती है तो वह ताउम्र होती है.

यह भी पढ़ें:कानपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग: MBBS के 8 स्टूडे्ट्स सस्पेंड; 6 महीने तक हॉस्टल में एंट्री बैन - KANPUR RAGGING CASE

लखनऊ: ऐसे मरीज जिनकी किडनी में दिक्कत है या किडनी खराब होती है, उन्हें डायलिसिस की आवश्यकता होती है. जिला अस्पतालों में डायलिसिस नहीं होने के कारण मरीजों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में एकमात्र डायलिसिस यूनिट है. इस अस्पताल के अलावा किसी अन्य अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा नहीं है. अब लोकबंधु अस्पताल में भी यह सुविधा होगी, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी.

लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में आगामी दिनों में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी. इसकी कवायद शुरू हो गई है. शासन को हमने लिखित तौर पर अवगत कराया है. इसकी आवश्यकता पड़ रही है. जल्द ही अस्पताल में डायलिसिस यूनिट उपलब्ध होगी. क्योंकि रोजाना यहां किडनी के 100 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं. ऐसे इन मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है. नतीजतन रेफर कर दिया जाता है.

लोगों ने कहा- अब होगी आसानी: विक्रांत कुमार ने बताया कि हम आशियाना के रहने वाले हैं. हमारे लिए लोकबंधु अस्पताल ही सबसे नजदीक है. यहां अच्छा इलाज भी होता है. पापा को डायलिसिस की जरूरत पड़ी तो केजीएमयू जाना पड़ गया. वहां मरीजों का अधिक लोड है. जिसके कारण डायलिसिस निर्धारित तिथि पर नहीं हो पाती है. अगर लोकबंधु अस्पताल में यह सुविधा हो जाती है तो सबसे अच्छी बात होगी.

लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा (Video Credit: ETV Bharat)

निजी अस्पतालों में डायलिसिस का अधिक शुल्क लगता है. वहीं, महिला कोमल वर्मा ने कहा कि यहां का स्टाफ बहुत अच्छा है. इलाज अच्छा होता है. डायलिसिस शुरू होने के बाद किडनी के मरीजों को फायदा होगा. पति के डायलिसिस के लिए हम लोहिया संस्थान में बार-बार दौड़ें है. बिल्कुल परेशान हो गए थे.

सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सिविल अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा नहीं है. क्योंकि, यह बहुत कम जगह में बना हुआ है. जगह कम होने के कारण हम यहां पर बहुत सारी सुविधाएं चाहते हुए भी नहीं कर पा रहे हैं. विधानसभा बगल में है. ज्यादातर वीआईपी मरीजों का दबाव रहता है. डायलिसिस के लिए मरीज को बलरामपुर अस्पताल में रेफर किया जाता है.

प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर होगी डायलिसिस: नवंबर से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर डायलिसिस यूनिट का संचालन किया जा रहा है. गुर्दे के गंभीर मरीजों को उनके जिले में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि मरीजों को डायलिसिस के लिए दूसरे जिलों तक दौड़ न लगानी पड़े.

गुर्दा मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मुहैया कराकर राहत प्रदान की जा रही है. स्वास्थ्य निदेशालय की डीजी हेल्थ डॉ. रतन पाल सिंह ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ने की दशा में आठ जनपदों में हीमोडायलिसिस बेड बढ़ाए जा रहे हैं.

डायलिसिस यूनिट में 109 बेड होंगे: बता दें कि कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकर नगर, हाथरस, फिरोजाबाद, गाजीपुर, महाराजगंज व लखीमपुर खीरी जिला चिकित्सालय में 71 बेड पर मरीजों की डायलिसिस हो रही है. एक बेड पर एक दिन में तीन से चार मरीजों की डायलिसिस हो रही है. मरीजों का दबाव लगातार बढ़ रहा है. इन जनपदों में करीब 38 बेड बढ़ाये जा रहे हैं.

डायलिसिस यूनिट में कुल 109 बेड होंगे. उन्होंने कहा कि गुर्दा मरीजों के बेहतर इलाज के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. जल्द से जल्द आठ जनपदों की डायलिसिस यूनिट में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जा सके. डायलिसिस यूनिट में पर्याप्त सफाई, आरओ सिस्टम को दुरुस्त रखनें का निर्देश दिया गया हैं.

40 से 50 मरीजों का होता है डायलिसिस: बलरामपुर अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ. एएन उस्मानी ने बताया कि पीपीपी मॉडल के तहत खुले डायलिसिस यूनिट का लाभ मरीजों को मिल रहा है. डायलिसिस यूनिट में रोजाना 40 से 50 मरीजों का डायलिसिस होता है. डायलिसिस के लिए अस्पताल में कोई शुल्क नहीं लगता है. अस्पताल में सभी सुविधा निशुल्क उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि गुर्दे से पीड़ित मरीजों की संख्या इन दिनों अस्पताल की ओपीडी में काफी आ रही है. अगर किसी मरीज की डायलिसिस शुरू हो जाती है तो वह ताउम्र होती है.

यह भी पढ़ें:कानपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग: MBBS के 8 स्टूडे्ट्स सस्पेंड; 6 महीने तक हॉस्टल में एंट्री बैन - KANPUR RAGGING CASE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.