प्रयागराज: मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार और पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने यूपी बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया. जनपद में बनाए गए कुल 10 मूल्यांकन केंद्रों पर बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. इस क्रम में मण्डलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने सभी मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया.
नियमों का हो पालन
मण्डलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. इंदु सिंह ने बताया कि मूल्यांकन केंद्र के कुल 15 कमरों में 131 अध्यापकों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग सहित प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन किया जा रहा है.
केंद्रों में सुविधाओं का रखा जाए पूरा ध्यान
मण्डलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) का भी निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य प्रोटोकॉल के अनुसार सुचारू रूप से किया जा रहा है. इस केंद्र के एक कक्ष में पंखा न चलने पर नाराजगी जताते हुए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि मूल्यांकन कार्य में लगे हुए अध्यापकों और अन्य स्टाफ की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए.
समस्याओं के बारे में ली जानकारी
मण्डलायुक्त ने मूल्यांकन केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षकों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली, जिसपर कुछ अध्यापकों ने पुलिस द्वारा रास्तों में रोके जाने की बात कही. मंडलायुक्त ने उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि परीक्षकों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु जारी शासनादेश में निहित व्यवस्था के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इन्हें आने जाने में किसी तरह की समस्या न हो.
शीघ्रता से हों काम पूरे
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों से उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं आदि के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी को परीक्षकों हेतु चाय, लंच और अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान किए जाने के बारे में निर्देश भी दिया. साथ ही मूल्यांकन कार्य नियमानुसार और शीघ्रता से कराए जाने के निर्देश भी दिए.
परीक्षकों को आने-जाने में पुलिस प्रशासन द्वारा किया जाएगा सहयोग
पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में लगे हुए परीक्षकों को घर से सेंटर और सेंटर से घर आने-जाने में पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग किया जाएगा. मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षकों को बोर्ड द्वारा इस हेतु जारी पत्र जिसमें संबंधित परीक्षक का फोटो भी लगा हो, उसे साथ रखना अनिवार्य होगा तथा पुलिस द्वारा मांगे जाने पर दिखाना होगा.
प्रयागराज: मूल्यांकन केंद्रों का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश - prayagraj evaluation centers
प्रयागराज जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों का मण्डलायुक्त ने निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के साथ ही केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया.
प्रयागराज: मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार और पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने यूपी बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया. जनपद में बनाए गए कुल 10 मूल्यांकन केंद्रों पर बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. इस क्रम में मण्डलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने सभी मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया.
नियमों का हो पालन
मण्डलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. इंदु सिंह ने बताया कि मूल्यांकन केंद्र के कुल 15 कमरों में 131 अध्यापकों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग सहित प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन किया जा रहा है.
केंद्रों में सुविधाओं का रखा जाए पूरा ध्यान
मण्डलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) का भी निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य प्रोटोकॉल के अनुसार सुचारू रूप से किया जा रहा है. इस केंद्र के एक कक्ष में पंखा न चलने पर नाराजगी जताते हुए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि मूल्यांकन कार्य में लगे हुए अध्यापकों और अन्य स्टाफ की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए.
समस्याओं के बारे में ली जानकारी
मण्डलायुक्त ने मूल्यांकन केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षकों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली, जिसपर कुछ अध्यापकों ने पुलिस द्वारा रास्तों में रोके जाने की बात कही. मंडलायुक्त ने उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि परीक्षकों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु जारी शासनादेश में निहित व्यवस्था के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इन्हें आने जाने में किसी तरह की समस्या न हो.
शीघ्रता से हों काम पूरे
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों से उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं आदि के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी को परीक्षकों हेतु चाय, लंच और अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान किए जाने के बारे में निर्देश भी दिया. साथ ही मूल्यांकन कार्य नियमानुसार और शीघ्रता से कराए जाने के निर्देश भी दिए.
परीक्षकों को आने-जाने में पुलिस प्रशासन द्वारा किया जाएगा सहयोग
पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में लगे हुए परीक्षकों को घर से सेंटर और सेंटर से घर आने-जाने में पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग किया जाएगा. मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षकों को बोर्ड द्वारा इस हेतु जारी पत्र जिसमें संबंधित परीक्षक का फोटो भी लगा हो, उसे साथ रखना अनिवार्य होगा तथा पुलिस द्वारा मांगे जाने पर दिखाना होगा.