वाराणसी: लगातार यूपीएससी की परीक्षा में सफलता नहीं मिलने से डिप्रेशन में चल रहे एक प्रतियोगी छात्र ने वाराणसी में आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने एग्जाम क्वालीफाई न कर पाने का जिक्र किया है.
शहर के सिगरा थाना अंतर्गत हरि नगर कालोनी में वीरेंद्र सिंह के मकान पर मऊ निवासी प्रेम चंद्र शर्मा (27) पिछले पांच सालों से IAS की कर रहे थे. पिछले कई परीक्षाओं में असफलता के बाद डिप्रेशन का शिकार था. मंगलवार रात प्रेम चंद्र ने अपनी मां से फोन पर बात किया. जिसमें उसने परीक्षा को लेकर चर्चा किया था. जिसके बाद उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया.
मकान मालिक विरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रेम शर्मा अपने 3 भाई और 2 बहन में सबसे छोटा था. प्रेम चन्द शर्मा ने पढ़ाई से डिप्रेशन में आने की वजह से ये कदम उठाया. बुधवार की सुबह जब मृतक के कमरे का दरवाजा पीटने के बाद भी नहीं खुला तो मकान मालिक की ओर से खिड़की के सहारे जब देखा गया तो कमरे में उसका शव पड़ा था. जिसके तुरंत बाद मकान मालिक ने क्षेत्रीय पुलिस को मामले का सूचना दिया. मौके पर पहुंची सिगरा पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक टीम को बुलाया और मामले के जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें : आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह से परेशान बुजुर्ग दंपती ने किया सुसाइड, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश